The Lallantop

इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल फाफ डू प्लेसी ने लिया संन्यास

संन्यास के पीछे की वजह भी बताई.

Advertisement
post-main-image
फाफ डू प्लेसी IPL 2020 के सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के इनफॉर्म बल्लेबाज़ थे. फोटो: ICC Twitter
साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 69 टेस्ट मैच खेल चुके डू प्लेसी ने 4000 से ज़्यादा रन बनाए. लेकिन अगले 18 महीनों में T20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है.
फाफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा,
''मुझे अंदर से महसूस हो रहा है, ज़िन्दगी के नए चैप्टर की तरफ बढ़ने के लिए ये सही समय है. खेल के सभी फॉर्मेट्स में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन अब मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का समय आ गया है.''
 
डू प्लेसी ने आगे लिखा,
''15 साल पहले अगर कोई ये कहता कि मैं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करूंगा और 69 टेस्ट मैच खेलूंगा. तो मैं इसका बिल्कुल भी यकीन नहीं करता.''
फाफ डू प्लेसी ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद वो लगभग आठ साल तक साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेले. लेकिन हाल में पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ फाफ डू प्लेसी के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज़ रही. इस सीरीज़ में उन्होंने 10, 23, 17, और 5 के स्कोर बनाए.
अपने इस लंबे टेस्ट करियर में फाफ ने 40.02 के औसत से 10 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4163 रन बनाए. इस दौरान उनके करियर का बेस्ट टेस्ट स्कोर पिछले साल दिसंबर के महीने में श्रीलंका के खिलाफ आया. जब वो अपने एकमात्र दोहरे शतक से एक रन से चूक गए.
अपने करियर के दौरान फान ने कुल 36 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की. इसके अलावा वो लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान भी बने रहे.
फाफ डू प्लेसी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इस साल भी वो धोनी की टीम में नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement