The Lallantop

पूर्व IPL क्रिकेटर Amit Mishra पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, 1 करोड़ का हर्ज़ाना मांगा

Domestic Violence Case Against IPL Player: पूर्व IPL क्रिकेटर का नाम अमित मिश्रा है. पत्नी ने उन पर और उनके घरवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोर्ट से 50 हजार रुपये मासिक भत्ते, गहनों की वापसी और पति के घर में रहने का हक मांगा है.

Advertisement
post-main-image
मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
सिमर चावला

एक पूर्व आईपीएल खिलाड़ी पर पत्नी ने घरेलू हिंसा (Domestic Violence Case Against IPL Player) का आरोप लगाया है. पत्नी ने कानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में केस दर्ज कराया है. क्रिकेटर से एक करोड़ रुपये का हर्ज़ाना मांगा है. कोर्ट ने पति और ससुरालवालों को नोटिस जारी किए हैं. मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ी सिमर चावल के इनपुट्स के मुताबिक, पूर्व IPL क्रिकेटर का नाम अमित मिश्रा है. वह कानपुर के मीरपुर कैंट के रहने वाले हैं और RBI में असिस्टेंट मैनेजर पद पर हैं. वहीं, पत्नी का नाम गरिमा है. वो एक मॉडल हैं और कानपुर के बिरहाना रोड की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 26 अप्रैल 2021 को हुई थी. पूर्व क्रिकेटरर की पत्नी ने पति अमित मिश्रा और उनके घरवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

 

Advertisement
AMi
यूपी की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं अमित मिश्रा. (फोटो- इंडिया टुडे)

इनपुट्स के मुताबिक, गरिमा का आरोप है कि शादी के समय ससुरालवालों ने 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार मांगी थी. मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विदाई रोक दी. बाद में ढाई लाख रुपये देने पर विदाई की रस्म पूरी की गई.

गरिमा का कहना है कि शादी के बाद वह अमित के किदवई नगर स्थित घर आई थीं. आरोप है कि यहां अमित के घरवालों ने उन्हें दहेज के लिए परेशान किया. बाद में अमित उन्हें तिलक नगर ले गया. लेकिन यहां भी उन्हें परेशान किया जाता था. 

पूर्व क्रिकेटर की पत्नी का आरोप है कि पति अमित उनके साथ मारपीट करते थे. उनकी कमाई खुद के पास रख लेते थे. पत्नी का आरोप है कि सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों के संपर्क में भी थे. वह समय-समय पर तलाक की धमकी भी देते थे.

Advertisement

गरिमा का दावा है कि इस वजह से वो लगातार मानसिक और शारीरिक तनाव में रहने लगीं और डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की. लेकिन समय पर माता-पिता ने पहुंचकर उन्हें बचाया. मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें अपना मॉडलिंग करियर भी छोड़ना पड़ा.

गरिमा के वकील करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अदालत ने मामले को दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है. 

कौन हैं Amit Mishra

अमित मिश्रा 11 नवंबर 1991 में कानपुर में जन्मे थे. वह राइट आर्म मीडियम बॉलर थे. यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. 2013-14 के सीज़न में उन्होंने यूपी के लिए रणजी में डेब्यू किया था. साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 लाख रुपये में उन्हें खरीदा था. लेकिन कोई मैच नहीं खेल पाए. 

साल 2016 में गुजरात लायंस की टीम ने भी उन्हें खरीदा था. इसके अलावा, सेंट्रल ज़ोन की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो 17 मैचों में 2.94 की इकॉनमी से उन्होंने 50 विकेट लिए हैं. स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें RBI में नौकरी मिली. फिलहाल वह RBI में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट और सरकार में तकरार, जस्टिस बी.आर. गवई ने क्या पूछ लिया?

Advertisement