सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav). मौजूदा समय में T20I क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बैट्समैन. ये बात हम नहीं बल्कि ICC की बैटिंग रैंकिंग कह रही है. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जता रहा है. और उन्हें अलग-अलग पोजिशन पर बैटिंग करने का मौका दे रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ़ T20I सीरीज में सूर्या ओपनर के रोल में नजर आ रहे हैं.
पहले T20I में जब वो बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे, तो टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया. इस फैसले पर भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी भरोसा नहीं कर पाए. श्रीधर के मुताबिक इंडियन ड्रेसिंग रूम के अंदर कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है.
सूर्यकुमार यादव को ओपनर बनाने के पीछे टीम मैनेजमेंट ने की है बड़ी प्लानिंग?
तो इसलिए सूर्या से कराई जा रही है ओपनिंग!


श्रीधर के मुताबिक जब पहले मैच में सूर्या ओपनिंग करने आए तो उन्हें चेक करना पड़ा कि ऋषभ पंत टीम में हैं भी या नहीं. उन्होंने क्रिकेट टुडे से बात करते हुए कहा,
‘जब मैंने सूर्या को रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए देखा तो मैं हैरान रह गया. मैंने तुरंत चेक किया कि पंत खेल भी रहे हैं कि नहीं. और पंत इस मैच में खेल रहे था. इसका मतलब है कि निश्चित तौर पर वहां टीम के अंदर कुछ तो चल रहा है, जिसके बारे में हम अभी तक नहीं जानते हैं. वरना मुझे नहीं लगता कि मैनेजमेंट इतनी आसानी से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करता, क्योंकि वो अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं. और उन्हें अपने टैलेंट को साबित करने का मौका देते हैं. इसलिए जब सूर्या पारी की शुरुआत करने आए तो मैं हैरान रह गया था.’
श्रीधर ने आगे कहा कि हो सकता है कि भारतीय टीम ओपनिंग के लिए और विकल्प तलाश कर रही है. उन्होंने कहा,
# तीसरे T20I में सूर्या ने मचाया धमाल‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि ऐसा क्यों किया गया. हो सकता है कि शायद ऋषभ नहीं ओपनिंग नहीं करना चाहते थे. या फिर भारत एक और ओपनिंग विकल्प तलाश रहा हो. जाहिर है कि यह शायद कुछ ऐसा है जिसके बारे में किसी को भी नहीं पता है.’
बात सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की करें तो पहले दो T20I में असफल रहने के बाद सूर्या ने तीसरे मैच में मैच जिताऊ पारी खेली. सूर्यकुमार ने मैच में 44 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई.
भारतीय वेटलिफ्टर के मेडल ना लाने पर भड़का वेटलिफ्टिंग फेडरेशन












.webp)






.webp)
.webp)

.webp)