अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर 2 और 3 जनवरी की दरम्यानी रात हमला कर दिया. इस ऑपरेशन में अमेरिकी सैनिकों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को बंदी बनाकर न्यूयॉर्क लेकर चले गए. मादुरो के वेनेजुएला के राष्ट्रपति बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. निकोलस मादुरो कौन हैं? मादुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति कैसे बनें? सीलिया फ्लोरेस और मादुरो कैसे मिले? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस की पूरी कहानी
America ने 2 और 3 जनवरी की रात Venezuela की राजधानी Caracas पर हमला कर दिया. साथ ही वहां के President Nicolas Maduro और उनकी पत्नी Cilia Flores को बंदी बना लिया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)



