अफ़ग़ानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम में पेसर नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) को शामिल किया है. नवीन-उल-हक एशिया कप के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे. टीम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर इसकी बहुत चर्चा हुई. चर्चा की वजह थी विराट कोहली और नवीन की वो लड़ाई, जो IPL 2023 के दौरान हुई थी. इसी कड़ी में फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने एक ट्वीट कर नवीन को ट्रोल कर दिया.
कोहली 11 अक्टूबर को बनाएंगे 'मैंगो शेक', Swiggy के ट्वीट से नवीन-उल-हक उखड़ जाएंगे!
यहां 'चीकू' का मतलब विराट कोहली से है जो उनका निकनेम है. Swiggy ने मैंगो शेक बोलकर फ़ैन्स को अभी से उबाल दिया है, ये जताकर कि 11 अक्टूबर को कोहली, नवीन-उल-हक की जमकर धुनाई करेंगे.
.webp?width=360)
स्विगी इंस्टामार्ट ने नवीन-उल-हक के टीम में चुने जाने की ख़बर को रीट्वीट करते हुए लिखा,
'11 अक्टूबर को चीकू को मैंगो शेक बनाते देखने के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा...'
ट्वीट देख लिया, अब रेफरेंस भी समझ लीजिए. दरअसल 1 मई 2023 को विराट और नवीन-उल-हक की एक IPL मैच के बाद लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई के बाद नवीन ने आम पर एक स्टोरी लगाई थी. इसके बाद मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने भी नवीन को ट्रोल किया. ज़ोमाटो ने भी नवीन की एक फोटो पोस्ट कर उन्हें ट्रोल किया था.
बात यहीं नहीं रुकी. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी ट्वीट कर बताया, कि उन्होंने आम से जुड़े कई शब्द 'म्यूट' कर दिए हैं.
ज़ाहिर है, इस पूरे प्रकरण और मैंगो कनेक्शन को फ़ैन्स ने विराट से जोड़ दिया. ये तो हुआ आम का रेफरेंस. अब चीकू का समझ लीजिए. विराट का निकनेम 'चीकू' है.
विराट-नवीन की लड़ाई1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में RCB ने LSG को 18 रन से हराया. मैच के बाद दोनों टीम के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे. तभी विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसने उग्र रूप ले लिया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए. काफी देर तक कहासुनी हुई थी.
ये भी पढ़ें - विराट नवीन-उल-हक की लड़ाई में दरअसल हुआ क्या था?
मैच के बाद इंस्टाग्राम तक पहुंची लड़ाईमैच में हुए विवाद के बाद विराट कोहली, नवीन-उल-हक और गंभीर, तीनों पर फाइन लगाए गए थे. इस मैच के लगभग 12 घंटे बाद नवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
'आपको वो ही मिलता है जो आप डिजर्व करते हो, यही होना चाहिए और यही चलता है.'

लड़ाई के अगले दिन विराट ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. इंग्लिश में लगाए गए इस पोस्ट का मतलब था,
'हम जो भी सुनते हैं वो एक ओपिनियन होता है, फैक्ट नहीं. और जो भी देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं.'

इसके बाद दोनों प्लेयर्स एक दूसरे पर निशाना साध सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते रहे. IPL 2023 के बाद विराट और नवीन का फील्ड पर सामना नहीं हुआ है. ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान दोनों आमने-सामने हो सकते हैं.
अफ़ग़ानिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाडटीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम ज़ादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज़, रहमत शाह, नज़ीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज़ हसन, अब्दुल्लाह ओमरज़ई, राशिद ख़ान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फज़लहक फ़ारूकी और नवीन उल हक.
रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक.
भारत और अफ़ग़ानिस्तान मैच की बात करें तो दोनों का सामना 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें - World Cup टीम आ गई अफगानिस्तान की, विराट से लड़ने वाले नवीन का क्या हुआ?
वीडियो: विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए