The Lallantop
Advertisement

World Cup टीम आ गई अफगानिस्तान की, विराट से लड़ने वाले नवीन का क्या हुआ?

नवीन-उल-हक और विराट के बीच IPL 2023 के दौरान जमकर विवाद हुआ था. फिर वर्ल्डकप में भिड़ेंगे?

Advertisement
Naveen-ul-Haq back in Afghanistan squad for World Cup
वर्ल्ड कप के लिए भारत आ रहे हैं नवीन, 11 अक्टूबर को कोहली से टक्कर (साभार - ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफ़ग़ानिस्तान ने World Cup 2023 की टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में नवीन-उल-हक (Naveen Ul Haq) को भी शामिल किया गया है. वही नवीन जो IPL 2023 के दौरान मशहूर हो गए थे. वजह, विराट कोहली से उनकी लड़ाई. 1 मई 2023 को RCB vs LSG के बाद इन दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर विवाद हुआ था. लड़ाई का हिस्सा LSG के मेंटॉर Gautam Gambhir भी बने थे. ये इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि नवीन-उल-हक अफ़ग़ानिस्तान के एशिया कप स्क्वाड से बाहर थे.

अफ़ग़ानिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाड

टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम ज़ादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज़, रहमत शाह, नज़ीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज़ हसन, अब्दुल्लाह ओमरज़ई, राशिद ख़ान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फज़लहक फ़ारूकी और नवीन उल हक.

रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक.

भारत और अफ़ग़ानिस्तान मैच की बात करें तो दोनों का सामना 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इस मैच में विराट-नवीन आमने-सामने हो सकते हैं.

विराट-नवीन की लड़ाई

1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में RCB ने LSG को 18 रन से हराया. मैच के बाद दोनों टीम के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे. तभी विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसने उग्र रूप ले लिया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए. काफी देर तक कहासुनी हुई थी.

इसके बाद नवीन ने BBC पश्तो से एक इंटरव्यू में कहा,

'मैच के दौरान और उसके बाद कोहली को वो सब नहीं कहना चाहिए था. मैंने लड़ाई नहीं शुरू की. मैच के बाद, जब हम हाथ मिला रहे थे, कोहली ने लड़ाई शुरू की. मैं बस एक बात बोलना चाहता हूं कि मैं जनरली किसी को स्लेज़ नहीं करता, और अगर मैं करता भी हूं तो बैटर्स को, अपनी बोलिंग के वक्त क्योंकि मैं एक बोलर हूं. उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं कहा था. मैंने किसी को स्लेज़ नहीं किया. जो भी प्लेयर्स वहां थे, उन्हें पता है कि मैंने हालात से कैसे डील किया. ना तो बैटिंग के वक्त और ना ही मैच के बाद, मैंने अपना आपा खोया. मैच के बाद मैंने जो भी किया सब देख सकते हैं. मैं बस हाथ मिला रहा था और कोहली ने जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ लिया. मैं भी एक इंसान हूं, मैंने भी रिएक्ट किया.'

ये भी पढ़ें - 'विराट ने लड़ाई शुरू की, दोबारा कुछ ऐसा हुआ तो…' - नवीन उल हक

मैच के बाद इंस्टाग्राम तक पहुंची लड़ाई

मैच में हुए विवाद के बाद विराट कोहली, नवीन-उल-हक और गंभीर, तीनों पर फाइन लगाए गए थे. इन मैच के लगभग 12 घंटे बाद नवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,

'आपको वो ही मिलता है जो आप डिजर्व करते हो, यही होना चाहिए और यही चलता है.'

लड़ाई के अगले दिन विराट ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. इंग्लिश में लगाए गए इस पोस्ट का मतलब था,

'हम जो भी सुनते हैं वो एक ओपिनियन होता है, फैक्ट नहीं. और जो भी देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं.'

इसके बाद दोनों प्लेयर्स एक दूसरे पर निशाना साध सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाते रहे. IPL 2023 के बाद विराट और नवीन का फील्ड पर सामना नहीं हुआ है. ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान दोनों आमने-सामने हो सकते हैं. तो मुकाबला जोरदार ही होगा, और जाहिर सी बात है दोनों ही देश के फैन्स को इसका इंतजार रहेगा.

 

ये भी पढ़ें - झगड़े पर गौतम गंभीर ने क्या खुलासा कर दिया?

वीडियो: विराट कोहली-नवीन उल हक़ के बीच लड़ाई किसने शुरू की, जानिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement