The Lallantop

वो पांच घर, जिनके दो लड़कों ने इंडियन क्रिकेट में झंडे गाड़े

घर के आंगन से स्टेडियम तक साथ रहे.

post-main-image
घर में दो बच्चे आपस में क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं. जहां जगह मिले स्टंप्स गाड़ लेते हैं. कभी कुर्सी, कभी ईंट तो कभी दीवार पर स्टंप के निशान भी इनकी गिल्लियां बन जाती हैं. तो कभी किसी हॉल में भी मौका पाते शुरू हो जाते हैं. भाईयों का एक दूसरे के साथ खेलना एक सुंदर अहसास है. और कैसा हो अगर वो दोनों भाई इस तरह से खेलते हुए देश के लिए खेलना शुरू कर दें. इंडिया में इस मामले में ये 5 घर काफी खुशनसीब हैं जिनके दो लड़कों ने क्रिकेट के मैदान पर झंडे गाड़े.

#1 भारत का पहला क्रिकेट कप्तान और भाई

सीके और सीएस नायडू
सीके और सीएस नायडू

इंडियन क्रिकेट में पहली बार दो भाई दिखे थे. नाम था कोट्टरी कानाकैया नायडू (सीके) और कोट्टरी सुबान्ना नायडू (सीएस).दोनों ने टीम इंडिया के लिए 1932 से 1936 तक क्रिकेट खेला. जहां सीके नायडू ने 7, वहीं सीएस ने 11 टेस्ट मैच खेले. सीके नायडू ने चार टेस्ट में भारत की कप्तानी भी की. सीके इंडियन क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे. यही नहीं, नायडू चार भाई थे. चारों क्रिकेट खेलते थे. बड़े दोनों देश के लिए खेल पाए, बाकी दोनों घरेलू लेवल पर ही खेले. आगे चलकर सीके नायडू के दो बेटे सीएन और प्रकाश ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.

#2 अली बंधू भी पॉपुलर हुए

सैय्यद नज़ीर और वज़ीर अली
सैय्यद नज़ीर और वज़ीर अली

अली बंधू भी इंडियन क्रिकेट में काफी फेमस हुए. वज़ीर और नज़ीर अली दोनों भाई थे और इंग्लैंड दौरे पर साल 1932 में इंडियन टीम के साथ गए. दोनों आक्रामक बल्लेबाज थे और दोनों ने मिलकर करीब 200 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 10 हजार से ज्यादा रन भी जोड़े. नज़ीर दाएं हाथ के बल्लेबाज थे औऱ मीडियम पेस भी फेंकते थे और देश के लिए 2 टेस्ट मैच खेले. वहीं वज़ीर ने 7 टेस्ट मैचों में देश की नुमाइंदगी की और देश की पहली क्रिकेट टीम में सीके नायडू के बाद इनको ही पूछा जाता था.

#3 अमरनाथ एंड कंपनी

सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ
सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ

अपने यहां क्रिकेट में इन दो भाईयों ने खूब नाम कमाया. लेजेंड्री क्रिकेटर लाला अमरनाथ के दोनों बेटे मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ भारत के लिए खेले. दोनों बेहतरीन बल्लेबाज थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरिंदर ने जहां देश के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे खेले. वहीं दो साल छोटे मोहिंदर अमरनाथ ने करीब 20 साल के क्रिकेट करियर में 69 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेले. खास बात ये कि 1983 में कपिल देव की वर्ल्ड कप विजेता टीम में मोहिंदर थे और उस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरिज भी रहे. मोहिंदर की पहचान एक ऑलराउंडर के तौर पर थी.

#4 पठान ब्रदर्स

युसुफ और इरफान पठान
युसुफ और इरफान पठान

गुजरात के बड़ोदा से पठान बंधुओं में पहले छोटे भाई इरफान ने साल 2003 में डेब्यू किया औऱ खुद का नाम इंडिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में दर्ज करवाया. फिर बारी थी बड़े भाई यानी युसुफ पठान की. दमदार हिटर और ऑफ स्पिनर युसुफ ने भी इंडियन क्रिकेट में अपना नाम कर लिया. जब वो साल 2007 के वर्ल्ड टी-20 में टीम का हिस्सा बने. दोनों आईपीएल में भी खूब चमके. युसुफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं वहीं इरफान पठान इस सीजन गुजरात लायंस के लिए खेले.

#5 पंड्या बंधू

क्रुनाल और हार्दिक पंड्या
क्रुनाल और हार्दिक पंड्या

इरफान औऱ युसुफ पठान के बाद उसी शहर यानी बड़ोदा से एक और जोड़ी निकली है. वो है मौजूदा टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पंडया और उनके भाई क्रुणाल पंडया की जोड़ी. हालांकि क्रुणाल इंडिया के लिए अभी तक नहीं खेले हैं, मगर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दोनों साथ खेलते दिखे हैं. हार्दिक जहां बैटिंग के साथ-साथ मीडियम पेसर हैं, वहीं दो साल बड़े क्रुणाल लेफ्ट-हैंड बैट्समैन और लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. दोनों का क्रिकेट करियर पिता के गुजर जाने के बाद अधर में लटक गया था. मगर दोनों ने हार नहीं मानी और मुश्किल दौर से निकलते हुए अब सफल हो रहे हैं.


 
ये भी पढ़ें :

मितरों! अपना अश्विन एक बड़ा कीर्तिमान रचने की ओर बढ़ रहा है

वो दिन, जब इशांत शर्मा ने फिरंगियों से दोगुना लगान वसूल लिया था

मितरों, 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल ‘फिक्स’ था!