The Lallantop

क्रिकेट के मैदान पर ऐसा रनआउट, देखकर हंसते रह जाएंगे!

अपनी ही 'सुस्ती' का शिकार हुआ छक्के-चौके मारता बैटर.

Advertisement
post-main-image
फ़िन एलन ऐसे रनआउट हुए कि याद रहेगा (स्क्रीनग्रैब)

फिन एलन. ऐसे रनआउट हुए हैं कि दुनिया मजे ले रही है. अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट के एक मैच में एलन के साथ हादसा सा हो गया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑरकाज़ के बीच हुआ मैच फिन एलन के चलते वायरल भी हो गया.

Advertisement

मैच का चौथा ओवर. कैमरन गैनन फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद को एलन ने सावधानी से मिड-ऑन की ओर पुश किया और सिंगल के लिए निकल पड़े. लेकिन उन्होंने ये रन दौड़ने की जगह वॉक करते हुए पूरा करने का सोचा.

और यहीं उनसे गलती हो गई. वहां फील्डिंग कर रहे शेहान जयसूर्या एकदम अलर्ट थे. उन्होंने तेजी से गेंद उठाई और स्टंप्स पर मार दी. कैजुअली वॉक कर रहे एलन क्रीज़ से काफी बाहर थे और गेंद ने स्टंप्स बिखेर दिए.

Advertisement

आउट होने के बाद वह हैरान दिखे. लेकिन तब तक खेल तो हो चुका था. एलन आउट होने से पहले कमाल की बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने सिर्फ़ नौ गेंदों पर 28 रन बना डाले थे. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.

उनके विकेट ने मैच पर बड़ा असर डाला और यूनिकॉर्न्स इस मैच को 35 रन से हार गए. इससे पहले ऑर्क्ज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 177 रन बनाए. हेनरिख क्लासेन ने 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 36, शेहान जयसूर्या ने 33 और नोमान अनवर ने 30 रन बनाए.

Advertisement

यूनिकॉर्न्स के लिए लियम प्लंकेट ने दो, कोरी एंडरसन और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में यूनिकॉर्न्स ने तेज शुरुआत की.  एलन के साथ मैथ्यू वेड ने तेजी से रन जोड़, लेकिन ओपनर्स के आउट होने के बाद खेल पलट गया.

वेड ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाए. निचले क्रम में शादाब खान ने 23 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. लेकिन उनके दो छक्के और इतने ही चौके, टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थे. यूनिकॉर्न्स की टीम 142 रन पर सिमट गई. ऑर्क्ज़ के लिए गैनन ने चार, इमाद वसीम, एंड्रयू टाइ ने दो-दो जबकि हरमीत सिंह ने एक विकेट लिया.

वीडियो: रोहित शर्मा का ईशान किशन के ऊपर चिल्लाने का कारण जान दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement