The Lallantop

विराट को कोटला में खेलते देखना है, ये पेपर खोजकर जेब में रख लो!

विराट कोहली रणजी ट्रॉफ़ी खेलने के लिए तैयार हैं. अगर आप उन्हें कोटला में दिल्ली के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. तो आपको बस एक पेपर जेब में रख लेना है. इसके दम पर आप फ़्री में विराट को देख सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते दिखेंगे (PTI File)

विराट कोहली रणजी खेलने के लिए तैयार हैं. तमाम तैयारियों और अभ्यासों के बाद, आखिरकार वो पल आ गया जब फ़ैन्स विराट कोहली को दिल्ली के लिए खेलता देख पाएंगे. 12 साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे विराट को खेलते देखने के लिए फ़ैन्स उत्साहित हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन सिर्फ़ उत्साह से क्या होता है. स्टेडियम जाना है तो तमाम अन्य चीजों का भी तो ध्यान रखना होगा. क्या हैं वो चीजें, चलिए बताते हैं. हमें ये सारी जानकारी मिली है इंडियन एक्सप्रेस में छपे प्रत्यूष राज के आर्टिकल से. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA)के सेक्रेटरी अशोक कुमार शर्मा को उम्मीद है कि मैच के पहले दिन कम से कम दस हजार लोग आएंगे.

यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही... कप्तान SKY के अप्रोच पर गंभीर सवाल, ऐसे तो नहीं चलेगा काम!

Advertisement

एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'दर्शकों के लिए गौतम गंभीर स्टैंड खुला रहेगा. फ़ैन्स गेट नंबर 16 और 17 से अंदर आ सकते हैं. DDCA मेंबर्स और मेहमानों के लिए गेट नंबर छह भी खुला रहेगा. हम पहले दिन 10,000 लोगों की उम्मीद कर रहे हैं. एंट्री फ़्री रहेगी. फ़ैन्स को अपना आधार कार्ड और उसकी फ़ोटोकॉपी साथ लानी होगी. फ़ैन्स के लिए अरेंजमेंट्स कर दिए गए हैं. ये किसी इंटरनेशनल या IPL मैच जैसा रहेगा.'

सेक्रेटरी ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस से सुरक्षा टाइट करने की मांग भी की गई है. वह बोले,

Advertisement

'ये नॉर्मल रणजी ट्रॉफ़ी मैच नहीं है. अपना चीकू खेल रहा है. हमने दिल्ली पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि अगले चार दिन एक्स्ट्रा पुलिस वालों के साथ हमारी मदद करें. हम अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखेंगे ही.'

बता दें कि पहले के रोस्टर के मुताबिक इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट नहीं होना था. लेकिन अब रिपोर्ट हैं कि जियो सिनेमा वाले इस मैच को लाइव दिखाएंगे. एक्सप्रेस के मुताबिक इसकी तैयारियां हो रही हैं. ब्रॉडकास्टर्स ने अपना साजो-सामान सेट कर दिया है. विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं. जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा था.

इसके बाद से ही मांग हो रही थी कि विराट समेत तमाम दिग्गजों को रणजी ट्रॉफ़ी खेलनी चाहिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे स्टार्स पहले ही रणजी ट्रॉफ़ी खेल चुके हैं. अब विराट भी एक्शन में दिखने वाले हैं.

वीडियो: दलीप ट्रॉफी की टीम अनाउंस पर रोहित और विराट का नाम गायब

Advertisement