The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs ENG Michael Vaughan bashed Suryakumar Yadav for his reckless game plan against england

पलक झपकते ही... कप्तान SKY के अप्रोच पर गंभीर सवाल, ऐसे तो नहीं चलेगा काम!

सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ़ लगातार फ़ेल हो रहे हैं. पहले तीनों T20I में सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. और अब इसी को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें खूब लताड़ा है.

Advertisement
Suryakumar Yadav
सूर्या के अप्रोच पर हो रहे हैं सवाल (AP)
pic
सूरज पांडेय
29 जनवरी 2025 (Published: 07:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा जाहिर किया है. वॉन भारतीय T20i कप्तान की अल्ट्रा अग्रेसिव बैटिंग स्टाइल से नाखुश हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ़ चल रही T20i सीरीज़ के तीन मैच बीत चुके हैं. लेकिन सूर्या के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई है.

सीरीज़ के तीसरे मैच में उन्होंने सिर्फ़ 14 रन बनाए. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुए इस मैच में सूर्या की बैटिंग देख, वॉन को गुस्सा आ गया. सीरीज़ में लगातार तीसरी जीत के लिए भारत को 172 रन बनाने थे. टीम के ओपनर संजू सैमसन सिर्फ़ तीन रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान सूर्या नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में कुछ बाउंड्रीज़ भी लगाईं.

यह भी पढ़ें: वरुण ने रच दिया इतिहास, लेकिन राजकोट में यूं चूक गई टीम इंडिया!

पांच ओवर्स के बाद भारत ने दो विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे. पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर मार्क वुड आए. सूर्या ने अपनी पहली छह गेंदों पर 14 रन बना लिए थे. इसके बावजूद उन्होंने वुड की पहली ही गेंद पर खतरे वाला शॉट खेल दिया. सूर्या ने मार्क वुड की गेंद को अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में स्क्वॉयर लेग के पीछे फ़्लिक करना चाहा. लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में उठ गई.

विकेट के पीछे से फ़िल सॉल्ट ने दौड़ लगाते हुए आसान कैच पकड़, इनका गेम ओवर कर दिया. सिर्फ़ सात गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए सूर्या पर बात करते हुए वॉन ने क्रिकबज़ पर कहा,

'जब आप कहते हैं कि आप हमेशा ही अग्रेसिव रहना चाहते हैं, तो आपको अग्रेसिव होने के लिए सही गेंद का चुनाव भी करना होगा. जाहिर तौर पर आप हर गेंद को बाउंड्री के बाहर नहीं भेज सकते. भारत की टीम आ जो भी है, वो वर्ल्ड चैंपियन हैं तो किसी कारण के चलते.

उन्हें अपने प्लेयर्स के फ़ॉर्म में रहने की जरूरत है. प्लेयर्स सिर्फ़ एक तरीक़े से फ़ॉर्म में रह सकते हैं, ये तरीक़ा है क्रीज़ पर वक्त बिताने का. अभी तो सूर्यकुमार यादव वहां जाते हैं, कुछ अच्छे शॉट्स लगाते हैं और जब तक आपकी पलक झपके, वह डगआउट की ओर वापसी के रास्ते में होते हैं. वो भी बिना ज्यादा किसी योगदान के.'

सूर्या ने इंग्लैंड के साथ चल रही सीरीज़ में सिर्फ़ 17 गेंदें खेली हैं. इन गेदों में उन्होंने लगभग 153 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए हैं. उन्होंने सीरीज़ की शुरुआत कोलकाता में शून्य के स्कोर के साथ की थी. इसके बाद दो मैचेज़ में भी वह कुछ खास स्कोर नहीं कर पाए. सूर्या ने 2024 T20 World Cup के बाद T20i टीम की परमानेंट कप्तानी संभाली थी.

हालांकि, इसके बाद उनका बल्ला थोड़ा शांत सा हो गया है. वह 13 मैच में सिर्फ़ दो पचासे मार पाए हैं. और पांच मैच में तो वह डबल डिज़िट तक भी नहीं पहुंचे. वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे T20i मैच में सूर्या को क्रीज़ पर वक्त बिताने की जरूरत थी. क्योंकि टीम इंडिया यहां 210 या 220 नहीं चेज़ कर रही थी.

वीडियो: सरफ़राज़ का डेब्यू देखने नहीं आ रहे थे उनके पिता सूर्या ने जिद करके बुलाया

Advertisement