The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 MS Dhoni reply create suspense on playing next ipl

'मुझे नहीं पता, अगला मैच खेलूंगा या नहीं', IPL से रिटायरमेंट पर धोनी का जवाब सुन फैंस टेंशन में

CSK के कप्तान MS Dhoni ने IPL से रिटायरमेंट को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है. Punjab Kings के खिलाफ मैच से पहले Danny Morrison के सवाल पर उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया. उनके जवाब ने फिर से फैन्स को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
mahendra singh dhoni ipl retirement chennai super kings
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल रिटायरमेंट पर जवाब दिया है. (एक्स ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
1 मई 2025 (Published: 07:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्या अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर फैन जानना चाहता है. पांच बार के IPL टाइटल विजेता कप्तान ने अब इसका जवाब दिया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान फैंस ने उनका जोरदार वेलकम किया. इसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) ने धोनी से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर माही ने जो जवाब दिया, उससे उनके संन्यास को लेकर सस्पेंस और गहरा गया है.

डैनी मॉरिसन ने MS धोनी से पूछा, क्या आप अगले साल भी वापस आएंगे? इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मुझे नहीं पता, मैं अगले मैच के लिए आ रहा हूं.

धोनी के इस जवाब ने फैन्स को एक बार फिर से उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है. साल 2020 में धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. तभी से IPL के हर सीजन में उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाती हैं. हर सीजन को उनका आखिरी सीजन बताया जाता है. लेकिन 43 साल के धोनी ने इसको लेकर सस्पेंस बनाए रखा है.

धोनी ने इस सीजन सीएसके के अब तक के सफर पर भी बात की है. उन्होंने कहा, 

ये गर्व की बात है कि आप ज्यादातर मैच अपने घर पर खेलते हैं. होम एडवांटेज बहुत महत्वपूर्ण है जिसका फायदा उठाने में हम असफल रहे हैं. हम एक ऐसी टीम रहे हैं जो ज्यादा बदलाव नहीं करते. लेकिन इस सीजन हमने बहुत बदलाव किए हैं. कारण सिंपल है. अगर आपके ज्यादातर प्लेयर अच्छा कर रहे हैं तो आप 1-2 प्लेयर को बदल सकते हैं. लेकिन इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रही.

ये भी पढ़ें - 'चंपक' के चक्कर में फंसी BCCI, मामला हाई कोर्ट पहुंच गया

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन 2025 में काफी निराशाजनक रहा है. टीम को अब तक 10 मैचों में से सिर्फ 2 जीत मिली है. और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. और उनकी जगह टीम की कमान संभालने वाले एम एस धोनी का 'मिडास टच' भी चेन्नई की किस्मत नहीं बदल सकी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : IPL में CSK vs LSG के मैच के बाद धोनी का जलवा, रिटायरमेंट की बात करते आमने-सामने Fans

Advertisement