The Lallantop

पाकिस्तान के हाल से घबराए विदेशी प्लेयर्स, कर रहे PSL छोड़ने की तैयारी

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगने वाला है. कई विदेशी प्लेयर्स पाकिस्तान छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

post-main-image
क्रिस जॉर्डन पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम की ओर से खेलते हैं. (Photo-PTI)

भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) करके पहलगाम अटैक (Pahalgam Attack) का बदला लिया. भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. इसका असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने साफ किया था PSL जारी रहेगी लेकिन उन्होंने मैचों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इन सब के बीच पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और लीग छोड़कर देश लौटना चाहते हैं.

कराची शिफ्ट हुए सारे मैच

ए स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक 7 मई को गद्दाफी स्टेडियम में बैठक हुई थी. इस बैठक में PCB अधिकारियों के अलावा सभी फ्रैंचाइजी के मालिक और प्रतिनिधि शामिल हुए थे. बैठक में टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर बात की गई और PCB ने फैसला किया है कि अब लीग के बचे हुए सभी मैच कराची में खेले जाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने की खिलाड़ियों से बात

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में मौजूद अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है. उन्होंने भी हालात के बारे में बात करने के लिए एमरजेंसी फोन कॉल की थी. बोर्ड ने फिलहाल खिलाड़ियों को वापस आने से मना किया है, लेकिन अगर UK सरकार ECB को आदेश देती है, तो फिर खिलाड़ियों को वापस आने को कहा जा सकता है.

देश लौटना चाहते हैं ये खिलाड़ी

पाकिस्तान सुपर लीग में इंग्लैंड के सात खिलाड़ी खेल रहे हैं. सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस, टॉम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कोहलर और ल्यूक वुड अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. www.telecomasia.net की खबर के मुताबिक विली और जॉर्डन ने अपनी फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तांस से अपील की है कि वह वापस जाना चाहते हैं. मुल्तान सुल्तांस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और लीग राउंड में उसका केवल एक ही मुकाबला बचा है.  

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर ने जो कहा, फैन्स भावुक हो जाएंगे

इंग्लैंड के अलावा लीग में कई अन्य बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (कराची किंग्स), वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (इस्लामाबाद यूनाइटेड) और साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन (इस्लामाबाद यूनाइटेड) शामिल हैं.

वीडियो: IPL 2025: पंजाब को मिला नया स्टार बल्लेबाज, नाम प्रभसिमरन सिंह