The Lallantop
Advertisement

करुण नायर को एक और मौका? लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन

Anderson-Tendulkar Trophy में दोनों ही टीम ने एक-एक टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. अब Lord's Test में दोनों ही टीम बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने भले ही Edgbaston Test जीत लिया हो, वो Lord's की पिच को देखकर कुछ बदलाव कर सकती है.

Advertisement
Anderson-Tendulkar Trophy, Jasprit Bumrah, Karun Nair, Lord's Test
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट को 336 रनों से जीता था. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
9 जुलाई 2025 (Published: 05:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपने मोमेंटम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी. 10 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू हो रहे इस मुकाबले के लिए ये तय है कि जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे. लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट को 336 रनों से जीता. हालांकि, बुमराह की वापसी और पिच की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए कुछ बदलाव संभव हैं.  

बैटिंग में होंगे बदलाव?

बैटिंग की बात करें तो, कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. शुरुआती दो मैच में अब तक उन्होंने 585 रन बना लिए हैं. लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान ने एजबेस्टन की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी लगाई. पहली इनिंग में तो उन्होंने 269 रन जड़ दिए. वहीं, मैच में उन्होंने कुल 430 रन बनाए. उनके अलावा लीड्स में तीन अन्य बैटर्स ने भी सेंचुरी लगाई. एजबेस्टन में टीम ने रिकॉर्ड रन जोड़े. ऐसे में बहुत संभावना है कि बैटिंग में कोई बदलाव हमें लॉर्ड्स में नहीं द‍ेखने को मिले. नीतीश रेड्डी टीम में बतौर बैैटिंग ऑलराउंडर खेल रहे हैं. भले ही उनके लिए एजबेस्टन टेस्ट खास नहीं रहा, लेकिन अभी उन्हें एक और मौका मिलने की पूरी संभावना है. 

करुण नायर का क्या होगा?

वहीं, 8 साल बाद टीम इंडिया में शामिल हुए करुण नायर के लिए भी शुरुआती दोनों टेस्ट बहुत साधारण ही रहा है. लीड्स में वह नंबर 5 पर खेले थे, लेकिन एजबेस्टन में उन्हें उनके फेवरेट नंबर 3 पर प्रमोट किया गया था. हालांकि, 4 इनिंग में वो अब तक 77 रन ही बना सके हैं. भले ही उनके लिए दोनों टेस्ट खराब रहे, लेकिन बहुत संभावना है कि उन्हें एक अतिरिक्त मौका लॉर्ड्स में मिल जाए. वैसे भी नंबर 3 पोजीशन के लिए टीम में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन मौके की तलाश में हैं. साई ने लीड्स में डेब्यू किया था, लेकिन वो दोनों इनिंग्स में 20 रन ही बना सके थे. 

ये भी पढ़ें : 'गिलक्रिस्ट से बेहतर हैं ऋषभ पंत', अश्विन ने इसकी वजह भी बताई है

बॉलिंग में कृृृृृष्णा हो सकते हैं बाहर 

बॉलिंग की बात करें तो, लीड्स में साधारण प्रदर्शन के बाद एजबेस्टन में टीम के बॉलर्स ने भी जिम्मेदारी उठाई. बुमराह की जगह खेल रहे आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने 10 और 7 विकेट लेकर अपनी लय तलाश ली है. वहीं, बुमराह की वापसी के बाद अब टीम इस तिकड़ी पर भरोसा जता सकती है. वहीं, टीम के एक और पेसर कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा के लिए अब तक दोनों टेस्ट कुछ खास नहीं रहे. उनके नाम अब तक 4 इनिंग्स में सिर्फ 6 विकेट हैं. इस दौरान उनका औसत भी 55.16 का रहा है. भले ही लॉर्ड्स की पिच में पेसर्स के लिए अतिरिक्त मदद हो, लेकिन टीम संयोजन को देखते हुए बहुत संभावना है कि प्रसिद्ध को इस टेस्ट में प्लेइंग XI में मौका न मिले. इसके अलावा एजबेस्टन की स्पिन की मदद वाली पिच को देखकर टीम में आए वॉश‍िंगटन सुंदर को भी इस मैच में शार्दुल ठाकुर रिप्लेस कर सकते हैं. कोच गंभीर अर्शदीप को मौका इसलिए नहीं देना चाहेंगे, क्योंकि वो अमूमन एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को नंबर 8 पर पसंद करते हैं.

वीडियो: विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली की नोवाक जोकोविच से क्या बात हुई?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement