The Lallantop

पिता के सामने सौतेली मां के पैर छूता था बेटा, अब पता चला दोनों ने शादी कर ली है

रामकिशन ने कहा कि उन्हें दोनों के साथ भाग जाने का शक हुआ. जब पुलिस ने उनके पत्नी और बेटे की कोर्ट मैरिज कर लेने की बात का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए. रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 साल है, जबकि पत्नी मोनिका की उम्र 40 साल है.

Advertisement
post-main-image
हरियाणा पुलिस की सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

हरियाणा के नूंह में एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा अपनी सौतेली मां के साथ भाग गया है. पीड़ित शख्स का नाम रामकिशन बताया जा रहा है. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला और युवक ने कोर्ट मैरिज कर ली है. वहीं रामकिशन का दावा है कि उसका बेटा ‘नाबालिग’ है. उन्होंने दोनों पर घर के जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस एक्शन की मांग की है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े कासिम खान की रिपोर्ट के मुताबिक, रामकिशन नूंह के एक गांव में फेरी लगाने का काम करते हैं. पहली शादी से उन्हें एक बेटा हुआ था. कुछ समय बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. बाद में रामकिशन ने मोनिका नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली. मोनिका हरियाणा के सोहना की रहने वाली थीं.

रामकिशन ने बताया कि उनकी दूसरी शादी 15 साल पहले हुई थी. हाल में उनकी पहली शादी से हुआ बेटा उनके साथ रहने आया था. रामकिशन ने बताया, ‘मेरा बेटा मेरी पत्नी को मांं बोलता और उसके पैर छूता था. कुछ समय बाद मेरी पत्नी और बेटा दोनों गायब हो गए.’

Advertisement

रामकिशन ने कहा कि उन्हें दोनों के साथ भाग जाने का शक हुआ. जब पुलिस ने उनके पत्नी और बेटे की कोर्ट मैरिज कर लेने की बात का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए. रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 साल है, जबकि पत्नी मोनिका की उम्र 40 साल है. इसके अलावा रामकिशन ने दावा किया कि दोनों घर से 30 हजार रुपये कैश, चांदी की पायल, सोने से बने कानों के कुंडल भी ले गए हैं. रामकिशन ने दोनों के खिलाफ एक्शन की डिमांड की. 

लेकिन पुन्हाना के SHO जसवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रामकिशन के लड़के ने कोर्ट में अपने बालिग होने के डॉक्यूमेंट पेश किए थे, हालांकि उनकी शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: MNS कार्यकर्ताओं ने तोड़ा टोल प्लाजा, राज ठाकरे ने क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement