एक कविता रोज़ में आज केदारनाथ अग्रवाल-
'सूरज, चांद, सितारों वाली हमदर्दी की प्यारी-प्यारी ईद मुबारक'
आज पढ़िए केदारनाथ अग्रवाल की कविता 'ईद मुबारक.'
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
ईद मुबारक
हमको, तुमको, एक-दूसरे की बांहों में बंध जाने की ईद मुबारक. बंधे-बंधे; रह एक वृंत पर, खोल-खोल कर प्रिय पंखुरियां कमल-कमल-सा खिल जाने की, रूप-रंग से मुस्काने की हमको, तुमको ईद मुबारक. और जगत के इस जीवन के खारे पानी के सागर में खिले कमल की नाव चलाने, हंसी-खुशी से तर जाने की, हमको, तुमको ईद मुबारक. और समर के उन शूरों को अनुबुझ ज्वाला की आशीषें, बाहर बिजली की आशीषें और हमारे दिल से निकली- सूरज, चांद, सितारों वाली हमदर्दी की प्यारी-प्यारी ईद मुबारक. हमको, तुमको सब को अपनी मीठी-मीठी ईद-मुबारक.कुछ और कविताएं यहां पढ़िए:
Advertisement
‘जिस तरह हम बोलते हैं उस तरह तू लिख'
‘दबा रहूंगा किसी रजिस्टर में, अपने स्थायी पते के अक्षरों के नीचे’
Advertisement
वीडियो देखें-
https://www.youtube.com/watch?v=7KNK_Z5iR1Q