The Lallantop

धोनी को लगता है कि वह कुछ भी कर सकते हैं!

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पूर्व भारतीय कप्तान की तरह अपने अंदर भी आत्मविश्वास लाना चाहता है.

Advertisement
post-main-image
धोनी का फैन हुआ दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर (PTI/AP)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). लंबे वक्त से ये नाम युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना हुआ है. सालों से लगभग हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ कर ही देता है. फिर चाहे वो भारतीय हो या विदेशी खिलाड़ी, हर कोई धोनी से कुछ ना कुछ सीखता ही है. धोनी की तारीफ करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी है.

इसमें अब एक नया नाम जुड़ गया है. दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस का. 9 जून से शुरू हो रही T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल प्रिटोरियस ने धोनी की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस साल IPL में चेन्नई की टीम  का हिस्सा रहे प्रिटोरियस ने कहा कि वो अपने अंदर पूर्व भारतीय कप्तान की तरह आत्मविश्वास लाना चाहते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
धोनी से हुए प्रभावित

प्रिटोरियस ने इस साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये छह मैच में 44 रन बनाये और छह विकेट हासिल किए. INDvsSA सीरीज से पहले उन्होंने बताया कि माही के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा है. प्रिटोरियस ने कहा,

‘धोनी की कप्तानी में खेलने और उनके साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. भारत में वह बहुत बड़ा ब्रांड हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यह सब देखना अच्छा रहा. काफी समय से IPL में खेलना मेरा सपना था. और चेन्नई जैसी कामयाब टीम के साथ खेलकर काफी मजा आया.’

Advertisement

प्रिटोरियस ने आगे माही की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा आत्मविश्वास वो भी अपने खेल में देखना चाहते हैं. प्रिटोरियस ने कहा,

‘सबसे बड़ी बात जो मैंने उनसे सीखी है, वह मैदान पर काफी कूल रहते हैं. वह मानते हैं कि वह कुछ भी कर सकते हैं. उनके जैसा ठहराव और आत्मविश्वास मैं भी अपने खेल में देखना चाहता हूं. उन्होंने मुझे यह महसूस कराया कि डेथ ओवर्स में असल में गेंदबाज दबाव में रहते हैं. वह खुद पर से दबाव हटाकर गेंदबाज पर डाल देते हैं.’

सीरीज जीतना चाहूंगा

भारत के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज को लेकर प्रिटोरियस ने कहा,

Advertisement

‘मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. विश्व कप से पहले मैं T20 सीरीज जीतना चाहता हूं. मैं T20 विश्व कप से पहले इस सीरीज़ में खुद को एक लीडिंग T20 ऑलराउंडर के रूप में देखना चाहता हूं.’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैच की T20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर खेला जाएगा.

उमरान मलिक की गेंदबाजी पर शाहीन शाह अफरीदी ने क्या टिप्पणी कर दी?

Advertisement