The Lallantop
Logo

दलीप ट्रॉफ़ी में संजू सैमसन का खेल देख निराश हुए फैन्स, कहा- 'नहीं चाहिए जस्टिस'

अनंतपुर में चल रही दलीप ट्रॉफ़ी में संजू इंडिया डी के लिए बैटिंग करने उतरे थे. दलीप ट्रॉफ़ी सेकंड राउंड मैच की पहली पारी में वो कोई प्रभाव नहीं डाल पाए.

सोशल मीडिया पर फ़ैन्स अक्सर ही संजू सैमसन के लिए इंसाफ की मांग करते हैं. फ़ैन्स को लगता है कि संजू के साथ गलत होता है. उन्हें मौके नहीं मिलते हैं. लेकिन 13 सितंबर को उल्टा हो गया. संजू को मौका मिला, वो फ़ेल हो गए.  पूरा मामला क्या है? अब संजू के फैन्स ने क्या कहा? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.