भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. 358 रन बनाने के बावजूद भारत (India) को हार मिली. सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अब 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच के बाद जब टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम जा रही थी तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया जिसकी बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
कोहली ने नहीं मिलाया साउथ अफ्रीकी कोच से हाथ, 'ग्रोवेल' बयान बनी वजह?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है. टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका का कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसकी बहुत चर्चा हो रही है.
.webp?width=360)

यह वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है. टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम की ओर जा रही थी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका का कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी मौजूद थे. साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकारी कोनराड भी वहीं थे. विराट कोहली उनके बगल से निकल लेकिन हाथ नहीं मिलाया. जबकि कोहली ने कोनराड के ठीक पीछे खड़े सभी लोगों से हाथ मिलाया.
सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने भी कोनराड से हाथ नहीं मिलाया. एक अन्य वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि रोहित ने हाथ मिलाया था. इस वीडियो में भी कोहली कोनराड से मिलते हुए नजर नहीं आए. इसकी वजह कोनराड के 'ग्रोवेल' बयान को बताया जा रहा है.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोनराड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था,
हम चाहते थे कि भारतीय टीम मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताये. हम चाहते थे कि वे घुटनों के बल आ जाये (ग्रोवेल करे) और हम मैच उनकी जद से बिल्कुल बाहर करना चाहते थे.’
‘ग्रोवेल’ का मतलब होता है जमीन के बल लेटना या रेंगना. साउथ अफ्रीकी मूल के श्वेत क्रिकेटर ग्रेग ने यह शब्द साउथ अफ्रीका में रंगभेद और कैरेबियाई खिलाड़ियों के संदर्भ में इस्तेमाल किया था. यह पता नहीं है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने विरोधी टीम के बारे में इस शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने इस बयान की काफी निंदा की थी.
मैच का पूरा हालमैच की बात करें तो भारत को एक और बुरी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम के शतक के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतक से साउथ अफ्रीका ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ शतकों पर पानी फेरते हुए भारत को दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की.
यह विदेशी सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत है जबकि भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने भी इससे पहले भारत के खिलाफ 359 रन के लक्ष्य को हासिल किया था. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार और हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां











.webp)

.webp)


.webp)




