The Lallantop

'बेबी एबी' ब्रेविस का कमाल! कंगारुओं को डिविलियर्स याद दिला दिया

Dewald Brevis ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में धुआंधार बैटिंग की. साउथ अफ्रीकी बैटर ने महज 56 बॉल्स पर नाबाद 125 रन जड़ दिए. ब्रिस्बेन में हुए मुकाबले में प्रोटियाज ने कंगारुओं को 53 रनों से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली.

Advertisement
post-main-image
डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ महज़ 56 बॉल्स में नाबाद 125 रन जड़ दिए थे. (फोटो-AFP)

‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में धुआंधार बैटिंग की. साउथ अफ्रीकी बैटर ने महज 56 बॉल्स पर नाबाद 125 रन जड़ दिए. ब्रिस्बेन में हुए मुकाबले में प्रोटियाज ने उनकी धमाकेदार इनिंग के दम पर 7 विकेट पर 218 रन बनाए. इसके जवाब में कंगारू 165 रन ही बना सके. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 17.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. 53 रनों की इस जीत के साथ ही अब साउथ अफ्रीकन टीम ने सीरीज़ में भी 1-1 से बराबरी कर ली है. साथ ही इस हार के साथ 9 मैचों से चला आ रहा ऑस्ट्रेलियाई टीम का विनिंग स्ट्रीक भी टूट गया.

Advertisement

मैच के दौरान उन्होंने बतौर साउथ अफ्रीकन प्लेयर दूसरी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ दी. इस दौरान 22 वर्षीय प्लेयर ने स्कूप और रैंप से लेकर आक्रामक स्ट्रेट हिट तक, हर तरह के स्ट्रोक्स लगाए. 223 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. ब्रेविस की इस इनिंग में सिर्फ ताकत से लगाए गए शॉट नहीं थे. उनके शॉट सेलेक्शन और कंट्रोल में उनके गुरु, एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)  का प्रभाव साफ तौर पर झलक रहा था. आपको बता दें कि डिविलियर्स टीनेज से ही ब्रेविस का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं. डेवाल्ड का बैटिंग स्टाइल भी डिविलियर्स से मिलता है. इसी कारण उन्हें फैन्स ‘बेबी एबी’ कहते हैं. 

डिविलियर्स ने की है जमकर तारीफ

ब्रेविस की इस शानदार इनिंग से उनके गुरु एबी डिविलियर्स भी काफी खुश हैं. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, जहां उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की खूब तारीफ की है. एबी डिविलियर्स ने लिखा, 

Advertisement

ऑक्शन में IPL टीमों के पास डेवाल्ड ब्रेविस को चुनने का सुनहरा अवसर था. लेकिन, सभी चूक गए. CSK या तो बहुत लकी रही, या उन्होंने मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. डेवाल्ड ब्रेविस शानदार बैटिंग कर सकता है.

दरअसल, IPL 2025 के ऑक्शन में ब्र‍ेविस अनसोल्ड रहे थे, लेकिन सीज़न के बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें अपने साथ बतौर रिप्लेसमेंट जोड़ा था. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये सीज़न काफी खराब रहा, लेकिन ब्रेविस ने एकाध मैच में अपनी दमदार बैटिंग की झ‍लकियां दिखाई थीं.

ये भी पढ़ें : 14 साल बाद युवराज सुना गए सचिन-कर्स्टन का वो किस्सा जिसकी खबर किसी को नहीं थी

Advertisement
डिविलियर्स का दिखता है प्रभाव

अपने आदर्श की तरह ही ब्रेविस सुपरस्पोर्ट पार्क के पास पले-बढ़े हैं. उसी हाई स्कूल (एफीज़) में पढ़ें हैं. और तो और उन्हीं के गुरु डीऑन बोट्स से कोचिंग ली है. ब्रेविस की अडैप्टिबिलिटी की खूब तारीफ की जाती है, जिसके बारे में उनका मानना है कि यह उनके ‘चीज़ों को आसान रखने’ और ‘नैचुरल गेम खेलने’ की क्वालिटी से आती है. हालांकि, ब्रेविस ने भले ही अब तक अपनी बैटिंग से सुर्खियां बटोरीं हो, वो एक उपयोगी लेग स्पिनर भी हैं. डेवाल्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न से प्रेरित हैं. इस सीरीज़ के पहले मैच में वो विकेट भी ले चुके हैं. उनके इस ऑलराउंड कौशल और निडर रवैये ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे टैलेंटेड यंग प्लेयर्स में से एक बना दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ चल रही इस सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अपने प्रदर्शन से उन्होंने दर्शा दिया कि फैन्स उन्हें "बेबी एबी" क्यों कहते हैं. उन्होंने दिखाया कि वो सिर्फ डिविलियर्स की परछाईं नहीं हैं, बल्कि एक उभरते हुए सुपरस्टार हैं, जो अपनी नई इबारत लिख रहा है. उनकी ये इनिंग उनके उज्ज्वल भ‍वि‍ष्य का संकेत है. ये बता रही है कि ब्रेविस जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में और शायद IPL में भी एक जाना-पहचाना नाम बनने वाले हैं. इस सीज़न IPL में ब्रेविस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इक्के-दुक्के मैच में अपनी झ‍लकियां दिखाई थीं, लेकिन कंगारुओं के ख‍िलाफ़ उनकी ये इनिंग लंबे समय तक याद रखी जाएगी. 

वीडियो: रोहित-विराट को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने से होगा फायदा? शेड्यूल देख लीजिए

Advertisement