उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीजेपी MLC के बेटे पर ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी का आरोप लगा है. बीजेपी नेता के बेटे ने अपनी स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी की थी, जिसमें विधायक वाले स्टीकर पास के साथ-साथ गनर भी बैठा हुआ था. आरोप है कि गलत पार्किंग की वजह से सड़क पर जाम लग रहा था. तभी एक सिपाही ने कार साइड पार्क करने की बात कही. आरोप है कि इस बात पर युवक ने सिपाही से कहा, ‘चल हट, भाग यहां से.’ इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी दोनों को समझाते दिखे. अब घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बीजेपी MLC का बेटा ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बोला- 'चल भाग यहां से!' वहीं क्लास लगा दी
अलीगढ़ से भाजपा MLC ऋषिपाल सिंह का बेटा चौधरी तपेश हाथरस पहुंचा था. विधायक के स्टीकर पास वाली स्कॉर्पियो में उनके साथ एक गनर भी मौजूद था.
.webp?width=360)
घटना सोमवार, 11 अगस्त की है. इंडिया टुडे से जुड़े राजेश सिंघल की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ से भाजपा MLC ऋषिपाल सिंह का बेटा चौधरी तपेश हाथरस पहुंचा था. विधायक के स्टीकर पास वाली स्कॉर्पियो में उसके साथ एक गनर भी मौजूद था. आरोप है कि उसने सहर कोतवाली चौराहे पर अपनी गाड़ी को अवैध तरीके से सड़क पर रोका, जिस वजह से आसपास जाम लगना शुरू हो गया. जब ट्रैफिक कांस्टेबल एसपी सिंह ने गाड़ी को पार्किंग एरिया में खड़ी करने के लिए कहा तो उसको गुस्सा आ गया. कार में ब्लैक चश्मा लगाए चौधरी तपेश ने कथित तौर पर कांस्टेबल से कहा- ‘चल भाग यहां से.’
इस पर कांस्टेबल कहता है, ‘भाई साहब, 55 साल उम्र हो गई है मेरी, और कह रहे हैं चल भाग यहां से.’
फिर चौधरी तपेश कहता है, ‘55 साल उम्र है भाई साहब. तभी आपका इज्जत कर रहा हूं.’
इस बात पर सिपाही बोलता है, ‘जब इज्जत ही कर रहे थे. तब क्यों बोलते चल भाग यहां से? रोड पर ट्रैफिक क्यों लगवा रहे हैं?’
तपेश कहता है, ‘तुम इंस्पेक्टर हो. मेरी आंखें कमजोर हो गई हैं.’
इस दौरान इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी बीजेपी नेता के बेटे को समझाते हुए दिखते हैं. लेकिन तपेश पुलिस वालों पर आरोप लगाते हुए कहता है, ‘तुम लोग सरकार को बदनाम कर रहे हो.’
इसके बाद पुलिसकर्मी कहता है, ‘मैं तुमसे ज्यादा पढ़ा हूं. आप लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हो.’
इस बहस के दौरान सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम भी लग जाता है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीडियो में कहता दिखता है कि गाड़ी रोड पर खड़ी की हुई थी. रास्ते में जाम लग रहा था. जब हटाने को कहा तब उन्होंने कहा कि चल यहां से. और अपना परिचय भी नहीं दे रहे हैं.
मामले में हाथरस एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: कानपुर में भाजपा MLC अरुण पाठक और IPS के बीच बहस क्यों हो गई?