
11 साल से संघर्ष करती प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब.
इसकी सबसे बड़ी वजह है उसका 11 आईपीएल सीजंस में प्रदर्शन. इसमें ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है कि वो लीग मैच के आगे जा पाई हो. बाकि 9 बार वो लीग मैच में ही गोड़ के बैठ गई है. ये आईपीएल में खेल रही सभी टीमों में सबसे खराब रिकॉर्ड है. इस बार एक मौका मिला था मगर उसने अपने खराब फॉर्म को ही आगे बढ़ाया. चेन्नई को बड़े अंतर से हराना तो छोड़ो, मैच भी नहीं जीत पाए. पंजाब के पिछले 10 सीजंस का हाल भी देख लीजिए -
2017 - पांचवें नंबर पर रही. 14 में से 7 मैच जीते
2016 - आठवें माने आखिरी स्थान पर रही. 14 में सिर्फ चार मैच जीते.
2015 - इस बार भी आठवें नंबर पर रही. 14 में सिर्फ 3 मैच जीते.
2014 - इस बार टीम जोश में थी. टॉप पर रही थी. 14 में 11 मैच जीते थे.
2013 - छठे नंबर पर रही थी. 16 में 8 मैच जीते थे.
2012 - इस बार भी छठे नंबर पर थी. 16 में 8 मैच जीते थे.
2011 - पांचवें नंबर पर रही थी. 14 में 7 मैच जीते थे.
2010 - इस बार भी नीचे से टॉप किया. आठवें नंबर पर रही. 14 में चार मैच जीते.
2009 - पांचवें नंबर पर रही. 14 में 7 मैच जीते.
2008 - दूसरे नंबर पर रही थी. 14 में 10 मैच जीते थे.

पंजाब की टीम एक बार फिर चूक गई.
माने 11 सीजंस में 3 बार तो पंजाब की टीम ने नीचे से टॉप किया है. बाकि में भी हालत खस्ता ही रही है. रही बात दिल्ली की तो उसने 3 बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया है. दो बार टॉप पर रही है. मगर पंजाब के साथ हर बार वही कहानी रही है. नाम बड़े और दर्शन छोटे. 2018 में भी यही देखने को मिला. गेल, युवराज, अश्विन, फिंच, मिलर जैसे बड़े नाम. टीम ने धमाकेदार शुरुआत भी की. मगर फिर ऐसा फ्लॉप हुए कि आखिरी के पांच मैच लगातार हारे. दिल्ली ने कमसेकम अपने आखिरी दो मैच जीतकर तो दम दिखाई. चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों को हराया. बाकि प्रीति जिंटा के लिए क्या ही कहा जाए. बेचारी 11 साल से अपनी टीम की दुर्दशा देखती आ रही हैं. मगर हिम्मत नहीं हारी है. उन्हें पूरा भरोसा है कि एक दिन उनके करन-अर्जुन आएंगे...जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्वेंटी-ट्वेंटी में टेस्ट खेलने का ये स्टंट केएल राहुल और पंजाब को ले डूबा
मैच में चोटिल रोहित शर्मा अगले कितने मैच नहीं खेल पाएंगे?
पृथ्वी शॉ ने बचकाने रनआउट के बाद एक और गलती कर दी जो मैच हरवा सकती है
जिस 18 साल के खिलाड़ी को लोग सचिन बोल रहे हैं, वो ऐसे कैसे आउट हो सकता है?
मुंबई बस ये एक काम कर दे तो पंजाब और राजस्थान का प्लेऑफ से खेल खत्म