क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo). रोनाल्डो फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम पुर्तगाल की कप्तानी कर रहे हैं. और इस टीम के पहले मैच से पहले ही रोनाल्डो फ़ैन्स के लिए एक चौंकाने वाली ख़बर आई. गुरुवार रात को पुर्तगाल के पहले मैच में उतरते वक्त रोनाल्डो फ्री एजेंट होंगे. फ्री एजेंट यानी वो फुटबॉलर जिसके पास कोई क्लब नहीं है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोच और क्लब पर लगाए थे गंभीर आरोप
'मैं कोच की इज्जत नहीं करता, क्योंकि वो मेरी इज्जत नहीं करते.'


और ये इसलिए हुआ क्योंकि रोनाल्डो और उनके मौजूदा क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. क्लब और फुटबॉलर दोनों ने अपने-अपने बयान जारी कर इस ख़बर की पुष्टि की. दरअसल इसके कयास बीते कुछ दिनों से लगातार लग रहे थे. और इसकी वजह थी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक इंटरव्यू.
रोनाल्डो ने हाल ही में ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने यूनाइटेड के मौजूदा मैनेजर एरिक टेन हाग और क्लब मैनेजमेंट को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अब रोनाल्डो और यूनाइटेड के साथ रहने के दिन खत्म हो गए. और मंगलवार, 22 नवंबर को इस बात की पुष्टि भी हो गई.
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए बयान जारी कर बताया कि रोनाल्डो आपसी सहमति से क्लब को छोड़ रहे हैं. बयान के मुताबिक,
'क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं. आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है. क्लब दो अलग-अलग मौकों पर टीम के साथ बिताए गए वक्त और योगदान के लिए रोनाल्डो को धन्यवाद देता है. उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
मैनचेस्टर यूनाइटेड में मौजूद बाकी लोग एरिक टेन हाग के अंडर टीम की प्रोग्रेस को जारी रखने और साथ काम करके पिच पर सफलता हासिल करने के लिए फोकस्ड रहेंगे.'
इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए क्लब और फ़ैन्स को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा,
# क्यों बिगड़े थे रिश्ते?'मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ बातचीत के बाद हम आपसी सहमति से अपना कॉन्ट्रैक्ट जल्दी समाप्त करने के लिए सहमत हुए हैं. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्लब के फ़ैन्स से प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा. हालांकि, यह मेरे लिए एक नई चुनौती तलाशने का सही समय लगता है. मैं टीम और उसके हर सदस्य को बचे हुए सीज़न के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
मामले को विस्तार से समझें तो रोनाल्डो ने अपने इंटरव्यू में क्लब और मैनेजर के लिए कई कटु बातें बोली थीं. मैनेजर एरिक टेन हाग के लिए रोनाल्डो ने कहा था,
‘सर एलेक्स फर्ग्युसन के जाने के बाद क्लब ने कोई प्रगति नहीं की है. मैं उनकी (टेन हाग) कोई इज्जत नहीं करता क्योंकि वो मेरी इज्जत नहीं करते. अगर आप मेरी इज्जत नहीं करोगे, मैं कभी भी आपकी इज्जत नहीं करूंगा.’
साथ ही रोनाल्डो ने टीम मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उनके मुताबिक कोच के अलावा भी कुछ लोग उन्हें क्लब से बाहर भेजना चाहते थे. उन्होंने कहा था,
# यूनाइटेड के लिए Cristiano Ronaldo‘केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन या चार अन्य लोग भी मुझे बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा किया गया है. मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं. और मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते मैं यहां रहूं. इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी ऐसी कोशिशें हुई थीं.’
मैच- 346
गोल- 145
असिस्ट- 64
ट्रॉफी- 10
रोनाल्डो ने पिछले ही साल मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी की थी. इससे पहले वो साल 2003-2009 तक टीम के साथ रहे थे. रोनाल्डो ने इटली के मशहूर क्लब युवेंटस को छोड़ मैनचेस्टर यूनाइटेड में लौटने का फैसला किया था. सोशल मीडिया पर उनकी वापसी वाले पोस्ट ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए थे. लेकिन इस सीज़न के शुरू होने के पहले ही यूनाइटेड और स्टार फुटबॉलर के रिश्ते बिगड़ गए. और रोनाल्डो द्वारा मॉर्गन को दिए गए इंटरव्यू के बाद से ये रिश्ता लगभग खत्म हो गया था.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हाग को एकदम चैलेंज ही कर दिया है!