The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Chris Gayle Accuses IPL Franchise Punjab Kings of Disrespecting Him

'मैं डिप्रेशन में जा रहा था', क्र‍िस गेल ने प्रीति जिंटा की टीम पर बड़ा आरोप लगा दिया!

Chris Gayle ने IPL के अपने अंतिम दिनों के कड़वी यादों को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने IPL फ्रेंचाइजी Punjab Kings पर मानसिक रूप से प्रताड़ि‍त करने का आरोप भी लगाया है. उनके अनुसार, 2021 में उन्होंने इसे लेकर टीम के तत्कालीन कोच Anil Kumble से बात भी की थी.

Advertisement
Chris Gayle, IPL, Gayle on Punjab Kings
क्रि‍स गेल ने अंतिम बार 2021 में पंजाब किंग्स के लिए मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ IPL में खेला था. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
8 सितंबर 2025 (Published: 02:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल (Chris Gayle) का IPL करियर भले ही शानदार रहा है. उन्होंने IPL के अपने अंतिम दिनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गेल ने बताया कि उनके IPL करियर के अंतिम दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में काफी डिप्रेसिंग थे. उन्होंने फ्रेंचाइजी पर अपमान करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. क्र‍िस गेल अंतिम बार IPL में 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे.

पंजाब किंग्स में बहुत खराब था अनुभव

दरअसल, क्र‍िस गेल ने ये बातें शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान साझा कीं. क्रिस गेल ने बताया कि पंजाब किंग्स में उनके साथ एक 'सीनियर खिलाड़ी' की तरह व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 

मेरा IPL करियर समय से पहले खत्म हो गया. मैं पंजाब किंग्स से बहुत निराश था. मेरे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं किया गया. मुझे लगा कि मुझे बच्चा समझा जा रहा है.

गेल ने खुलासा किया कि इस दौरान उन्हें इतना बुरा महसूस हुआ कि वह डिप्रेशन में चले गए. उन्होंने आगे कहा,

यह मेरे जीवन का पहला मौका था, जब मैंने डिप्रेशन जैसा कुछ महसूस किया. जब लोग डिप्रेशन की बात करते हैं, तो मैं थोड़ा बहुत समझ सकता हूं.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल के लिए ओपनिंग में संजू की कुर्बानी नहीं!

अनिल कुंबले से की थी बात

गेल ने बताया कि बायो-बबल के दौरान उनकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. उन्होंने तत्कालीन कोच अनिल कुंबले से इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया,

मैंने अनिल (कुंबले) को फोन किया और उनसे आमने-सामने बात की. मैंने कहा, मैं जा रहा हूं. उस समय मुझे पैसों की नहीं, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य की परवाह थी. उस समय पैसा मायने नहीं रखता, आपका मानसिक स्वास्थ्य पैसों से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

उन्होंने आगे कहा,

मैं अंदर से टूट चुका था. मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद मैंने सोचा, इसका कोई मतलब नहीं है. मैं यहां रहकर खुद को और नुकसान पहुंचाऊंगा. जब मैं अनिल से बात कर रहा था, तो मैं सचमुच रोने लगा था क्योंकि मैं बहुत आहत था.

राहुल ने रुकने को कहा था

गेल ने बताया कि तत्कालीन कप्तान केएल राहुल ने उन्हें रुकने और अगला मैच खेलने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था. उन्होंने बताया,

केएल राहुल कप्तान थे. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, 'यो क्रिस, तुम रुकना चाहते हो, तुम अगला मैच खेलोगे. मैंने कहा, भाई, मैं तुम लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. मैंने बस अपना बैग पैक किया और चला गया.

क्रिस गेल ने 2018 में 2 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हुए थे और 41 मैचों में 1339 रन बनाए थे. उन्होंने 2021 में IPL को बीच में ही छोड़ दिया था. गेल ने अपना आखिरी IPL मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और कुल 142 मैचों में 4965 रन बनाकर अपने IPL करियर को अलविदा कहा था.

वीडियो: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह की सलाह, इन गलतियों से बचने को कहा

Advertisement