दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने 24 अगस्त को क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पुजारा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. अपनी इस पोस्ट में पुजारा ने परिवार, टीम और कोचेज का धन्यवाद दिया. पुजारा ने 15 साल लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम की, लेकिन उनकी मैदान से संन्यास की इच्छा अधूरी रह गई.
'एक मैच तो ज़रूर...' अधूरी रह गई पुजारा की इच्छा, नहीं मिला ऑन-फील्ड रिटायरमेंट का मौका
Cheteshwar Pujara ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी अगर भारत के लिए 40-50 टेस्ट मैच खेला है तो उसे ऑन-फील्ड रिटायरमेंट का हक है. हालांकि उनके साथ ही ऐसा नहीं हुआ.


पुजारा का ये मानना था कि कोई भी खिलाड़ी अगर भारत के लिए 40-50 टेस्ट मैच खेला है तो उसे मैदान से विदाई का हक है. ये बातें उन्होंने खुद लल्लनटॉप के स्पेशल वीकली प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में कही थी. पुजारा से जब रोहित औऱ कोहली के लिए फेयरवेल मैच को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था,
रिटायरमेंट का जो कॉल होता है, वो प्लेयर का पर्सनल कॉल होता है. लेकिन जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए 5-10 साल से ज़्यादा खेले हैं या जिन्होंने 40-50 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, अगर आप उन्हें आगे की प्लानिंग में नहीं देख रहे या उन्हें रिटायरमेंट का संकेत मिल चुका है, तो उन्हें एक मैच का मौका ज़रूर मिलना चाहिए, ताकि वो ऑन-फील्ड रिटायरमेंट का एलान कर सकें.
पुजारा ने ये भी कहा था कि हर खिलाड़ी के लिए मैदान से संन्यास लेना बहुत अहमियत रखता है. उन्होंने कहा था,
इसमें बोर्ड क्या कर सकता है, इस बात का जवाब मैं नहीं दे सकता. लेकिन मुझे लगता है कि जिस भी प्लेयर ने टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है, चाहे वो बड़ा हो या छोटा, अगर उन्हें फील्ड पर रिटायरमेंट का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए काफी मायने रखता है.
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले- 'हर अच्छी चीज़ का एक अंत
पुजारा ने जो डिमांड रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए की वो उनके मामले में भी पूरी नहीं हुई. पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले लेकिन उन्हें भी मैदान से विदाई नहीं मिली. पुजारा पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने संन्यास से पहले भारत के लिए अपना पिछला मैच जून 2023 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच की पहली उन्होंने 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए थे. इस सीरीज के बाद पुजारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. पुजारा को इंग्लैंड दौरे पर भी सलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद पुजारा की वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी. शायद इसी कारण उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: चेतेश्वर पुजारा ने बताया कैसे होता है टीम सेलेक्शन, विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर भी बता गए