The Lallantop

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स की तुलना 'बंदर' से की, बोले- 'इतने केले तो...'

Champions Trophy: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच Wasim Akram का एक बयान सामने आया है, जो थोड़ा हैरान करने वाला है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी प्लेयर्स पर भड़के वसीम अकरम (फोटो: PTI/AP)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर होने के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत टीम के बाकी प्लेयर्स पर निशाना साधा जा रहा है. वसीम अकरम (Wasim Akram) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे दिग्गजों के लगातार तीखे रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. इस बीच अकरम का एक ऐसा बयान सामने आया है, जो थोड़ा हैरान करने वाला है.

अकरम ने एक बात का उदाहरण देते हुए पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स की तुलना बंदर से कर दी है. उन्होंने Sports Central पर बात करते हुए कहा,

Advertisement

पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था. उस दौरान देखने को मिलता है कि केले से भरी एक बड़ी सी परात मैदान पर आई. इतने केले तो बंदर नहीं खाते, जितने वो खा रहे हैं. अगर हमारे समय में इमरान खान हमें इतने केले खाते हुए देख लेते तो वहीं पर क्लास लगा देते.

इस शो में वसीम अकरम के साथ वकार युनूस भी मौजूद थे. उनके साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा और निखिल चोपड़ा भी इस शो में मौजूद थे. वो अकरम के इस बयान पर हंसते हुए नजर आए.

Advertisement

इससे पहले भारत के खिलाफ करारी हार के बाद भी अकरम ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था,

एक शख़्स नजूमी (ज्योतिष) के पास जाता है. अपना हाथ दिखाता और पूछता है कि मेरा फ्यूचर क्या होगा? तो वो कहता है कि तू ग़रीब हो जाएगा. फिर तू और ग़रीब हो जाएगा. फिर बहुत ग़रीब हो जाएगा. शख़्स पूछता है फिर? नजूमी कहता है फिर तू यूज़ टू हो जाएगा. वही हमारा (पाकिस्तानी टीम) हाल है. हम हार से यूज़ टू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के जख्म पर सनी पाजी ने छिड़का नमक, बोले- 'भारत की C टीम...'

Advertisement

अकरम ने आगे कहा था,

हम पिछले कुछ समय से वॉइट बॉल क्रिकेट में हारे जा रहे हैं. अब वक्त आ गया है कि कोई बड़ा फैसला करने का. बोल्ड फैसला करने का. बोल्ड फैसला क्या है? अब हमें यंग खिलाड़ियों को, निडर खिलाड़ियों को वॉइट बॉल क्रिकेट में लेकर आना होगा. चाहे आपको टीम में पांच से 6 खिलाड़ियों को बदलना पड़े. आपको ये फैसला करना ही होगा. आप अगले 6 महीने मैच हारे लेकिन फिर भी आप उन लड़कों को सपोर्ट करें. 2026 के वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम आप अभी से तैयार करें.

बताते चलें कि पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभियान थम चुका है. टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने हरा दिया था. अब टीम की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने की होगी.
 

वीडियो: टेस्ट सीरीज़ में बांग्लादेश से पाकिस्तान की हार पर बोले अकरम, 'मैं शर्मिंदा हो गया'

Advertisement