The Lallantop

रोहित शर्मा का गंभीर ने किया बचाव तो सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, बोले- 'सिर्फ सात-आठ...'

Rohit Sharma को लेकर Sunil Gavaskar और Gautam Gambhir के बीच मतभेद सामने आया है. गंभीर ने जहां रोहित को डिफेंड किया है, वहीं गावस्कर ने रोहित के अप्रोच पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को सुना डाला (फोटो: PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ साल से वनडे क्रिकेट में एक अलग ही अप्रोच से बैटिंग कर रहे हैं. इंडियन कैप्टन ग्राउंड पर आते ही गजब अटैकिंग मोड में होते हैं. जिसका फायदा कई बार इंडियन टीम को मिलता है, तो कई बार रोहित तेजी से रन बनाने के चक्कर में काफी जल्दी आउट भी हो जाते हैं. उनका ये अटैकिंग अप्रोच जहां कई फैन्स को काफी रास आता है, तो कई बार इसकी आलोचना भी होती है. रोहित के इस अप्रोच को लेकर अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच भी मतभेद सामने आया है.

गंभीर ने जहां रोहित शर्मा के बैटिंग अप्रोच को डिफेंड किया है, वहीं सुनील गावस्कर ने इसको लेकर इंडियन कैप्टन पर सवाल उठाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर ने कहा था कि हम रोहित शर्मा को उनके आंकड़ों से नहीं बल्कि उनके इम्पैक्ट से जज करते हैं.  हालांकि, सुनील गावस्कर इस बात से सहमत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: 'एक ही ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिला'- बोले शमी, गंभीर और रोहित ने तो कुछ और कहा था

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गावस्कर के मुताबिक रोहित को सात-आठ ओवर की जगह 20-25 ओवर तक बैटिंग करने के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा,

एक बल्लेबाज के तौर पर, क्या वो सिर्फ 25-30 रन बनाकर खुश हैं? उनको नहीं होना चाहिए. इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर आप सिर्फ सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा.

Advertisement

सनी पाजी ने आगे कहा,

यह एक ऐसा अप्रोच है जिसका वो पिछले दो सालों से पालन कर रहे हैं. इसकी शुरुआत विश्व कप 2023 के आसपास हुई थी, और वह उसी फॉर्मूले पर टिके हुए हैं. उन्हें इसमें कुछ सफलता भी मिली है, लेकिन शायद उतनी नहीं जितनी उनको मिलनी चाहिए. मैदान पर जाकर अटैकिंग क्रिकेट खेलना एक बात है, लेकिन उन्हें थोड़ा रुककर 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचना चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं, तो वो विरोधी टीम से गेम छीन सकते हैं.

रोहित की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप के टाईम से वो ग्राउंड पर आते ही बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश में होते हैं. जिससे टीम को तेज शुरुआत मिलती है और मिडिल ऑर्डर के बैटर अपना नेचुरल गेम भी खेल पाते हैं. हालांकि, इस अप्रोच की वजह से रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. पिछले पांच साल में वनडे क्रिकेट में उनके नाम महज तीन सेंचुरी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो चार पारियों में रोहित के नाम 26 की औसत से 104 रन हैं. उनकी सबसे बड़ी पारी 41 रनों की रही है, जो बांग्लादेश के खिलाफ आई थी.

Advertisement

वीडियो: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में हार के बाद BCCI के रिव्यू मीटिंग में क्या-क्या तय हुआ?

Advertisement