The Lallantop

भारत की जीत के बाद जिस अंगूठी को विराट ने चूमा उसका राज़ क्या है?

Champions Trophy 2025: Virat Kohli ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. साथ ही अपने 51वें वनडे शतक का जश्न भी मनाया. उन्होंने अपने लॉकेट को बाहर निकाला और एक अंगूठी को चूमा. आइये जानते हैं इस अंगूठी का राज़...

post-main-image
विराट ने अपना 51वां शतक जड़ा (फोटो: आजतक)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. साथ ही अपने 51वें वनडे शतक का जश्न भी मनाया. इस दौरान दुबई का पूरा स्टेडियम ‘इंडिया’ और ‘विराट’ के नारों से गूंज उठा. कोहली ने भी बैट आसमान की तरफ उठाकर पूरी विनम्रता के साथ अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी को चूमा. जो उन्होंने अपने लॉकेट में पहन रखी थी.

जिन लोगों ने ये दृश्य देखा, वे जानते हैं कि ये बस विराट की जीत का जश्न भर नहीं था. बल्कि उससे कहीं बढ़कर था. ये अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रति उनका प्रेम जाहिर करने का तरीका था. ये अनुष्का को शुक्रिया अदा करने का तरीका था. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट के कैरियर के तमाम उतार-चढ़ाव के दौरान अनुष्का उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं. खासकर कोहली के सबसे मुश्किल दिनों में. इसलिए जैसे ही विराट ने शतक लगाकर जीत दर्ज की, उन्होंने अपने लॉकेट को चूमा. उनका ये इशारा सिर्फ जीत का जश्न मनाने के लिए नहीं था. बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रेम के सम्मान करने का था.

इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद, अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली की तारीफ की. 23 फरवरी की रात मैच खत्म होने के बाद, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दुबई क्रिकेट ग्राउंट से कोहली की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के ऊपर उन्होंने लाल दिल और दो हाथ जोड़े हुए इमोजी लगाकर अपना प्यार व्यक्त किया.

Anushka Sharma VIRAT KOHLI
(फोटो: Instagram/@AnushkaSharma1588)

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पाकिस्तान को कूटने का बनाया था पूरा प्लान, मैच के बाद खुद ही बता दिया

अपनी जीत अनुष्का के नाम

जब विराट कोहली अनुष्का को डेट कर रहे थे. तब अक्सर अनुष्का, कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आती थीं. कई बार कोहली के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को ट्रोल भी किया गया. आपको याद होगा कि 2015 के वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद, कोहली को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शतक से भारत को जिताकर उन्होंने अपनी ये उपलब्धि और अपनी सफलता को उस शख्स को समर्पित किया, जो उनके साथ हमेशा खड़ी रहीं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: प्रेमानंद महाराज से मिले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, एकांतिक वार्तालाप में क्या बात हुई?