The Lallantop

ग्लेन फिलिप्स फिर बने सुपरमैन, कैच देख आप कहेंगे ये विकेट फील्डर के खाते में जाना चाहिए!

Champions Trophy 2025 : Glenn Philips ने एक बार फिर से सबको हैरान कर देने वाला एक कैच पकड़ा है. उन्होंने हवा में लगभग उड़ते हुए Shubman Gill का कैच पकडा. फिलिप्स ने इस पूरे टूर्नामेंट में गजब की फील्डिंग की है. उन्होंने कई हाफ-चांसेज को लपका है.

post-main-image
ग्लेन फिलिप्स ने गिल का शानदार कैच लपका. ( एक्स)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल में भारत के लिए सबकुछ ठीक चल रहा था. रोहित (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी शतकीय साझेदारी कर चुकी थी. न्यूजीलैंड के बॉलर्स क्लूलेस थे. स्पिनर्स बेअसर नजर आ रहे थे. कहीं से विकेट गिरने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे थे, तभी सीन में आता है एक 'सुपरमैन'. और करिश्माई फील्डिंग के दम पर गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा देता है. नाम है ग्लेन फिलिप्स. (Glenn Phillips)

ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर से अपने कारामाती फील्डिंग से न्यूजीलैंड को मैच में ला दिया है. उनकी उम्मीदें जिंदा हो गई हैं. दरअसल 18 ओवर तक टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के 103 रन जोड़ लिए थे. और आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी. 19 वें ओवर में कप्तान सैंटनर बॉलिंग के लिए आए. ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने एक्स्ट्रा कवर की ओऱ ड्राइव किया. बॉल हवा में थी. ग्लेन फिलिप्स ने दाहिनी तरफ हवा में लगभग उड़ते हुए कमाल का कैच पकड़ा. इस कैच का रिएक्शन टाइम मात्र 0.78 सेकेंड था. यानी पलक झपकते गिल आउट. 

पहले भी कर चुके हैं ऐसे कारनामे

फिलिप्स ने इस पूरे टूर्नामेंट में गजब की फील्डिंग की है. उन्होंने कई हाफ-चांसेज को लपका है. पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले में उन्होंने अपनी बाई ओर छलांग लगाते हुए मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच पकड़ा. वहीं टीम इंडिया के खिलाफ विराट कोहली का कैच पकड़ कर उन्होंने सबको हैरत में डाल दिया था.

विराट के कैच पकड़ कर सबको हैरान किया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली  का एक हैरान करने वाला कैच लपका था. कैच इतना शानदार था, जिसे देख विराट खुद भी हक्के बक्के रह गए. फिलिप्स ने ये कैच मैच के सातवे ओवर में लपका. मैट हेनरी के ओवर की चौथी बॉल पर विराट ने पॉइंट की तरफ जोरदार शॉट लगाया. गेंद बल्ले पर सही से कनेक्ट हुई और गनगनाती हुई पॉइंट की तरफ चली गई. जिसे अपनी दाईं तरफ डाइव मारते हुए फिलिप्स ने लपक लिया. कैच में सबसे खास बात ये थी कि इस दौरान फील्डर के लिए रिएक्शन टाइम काफी कम था और बॉल फील्डर से दूर भी था. लेकिन फिलिप्स ने इस डाइविंग कैच से हर किसी को अचंभित कर दिया.

 

वीडियो: ग्लेन फिलिप्स इतने शानदार कैच कैसे लेते हैं? आपको उनकी इस दिक्कत के बारे में पता है?