The Lallantop

बैटिंग, फील्डिंग के बाद अक्षर पटेल ने स्पेल की आखिरी बॉल पर केएल राहुल के पाप धो दिए!

Champions Trophy: Kane Williamson का ये विकेट Axar Patel से ज्यादा KL Rahul के लिए ठंडक देने वाला था. क्योंकि इससे पहले केएल ने मैच में उनके दो कैच टपकाए थे.

post-main-image
टीम इंडिया ने ये मैच 44 रनों से जीत लिया. (फोटो- AP)

अक्षर पटेल (Axar Patel). टीम इंडिया के ऑलराउंडर. Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच अक्षर (Axar Patel) ने बैटिंग, फील्डिंग के बाद बॉलिंग में भी कमाल कर दिया. स्पेल की आखिरी बॉल पर अक्षर ने न्यूजीलैंड के एकमात्र सेट बैटर केन विलियमसन का विकेट लिया (Axar Patel gets out Kane Williamson in last ball of spell). उनका ये विकेट टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) को याद रहेगा.

250 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक वक्त 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन पर खेल रही थी. केन विलियमसन 79 रनों पर बैटिंग कर रहे थे. दूसरे एंड पर थे मिचेल सैंटनर. 41वां ओवर कराने आए अक्षर पटेल. ये उनके स्पेल का आखिरी ओवर था. इससे पहले अक्षर ने 9 ओवर में मात्र 28 रन दिए थे. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

केएल राहुल के लिए ठंडक देने वाला विकेट

पर स्पेल के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने विकेट लिया. वो भी सेट केन विलियमसन का. अक्षर के ओवर की आखिरी बॉल पर विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले. पर वो बॉल मिस कर गए. विकेट के पीछे केएल राहुल ने आसान स्टंपिंग कर दी. विलियमसन 120 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. यहीं से मैच पलट गया.

विलियमसन का ये विकेट अक्षर से ज्यादा केएल राहुल के लिए ठंडक देने वाला था. क्योंकि इससे पहले केएल ने मैच में उनके दो कैच टपकाए थे. पहला कैच उस वक्त गिराया था जब विलियमसन मात्र 17 रन बनाकर खेल रहे थे. जब विलियमसन 23 रन पर खेल रहे थे, तो उनका दूसरा कैच केएल ने गिरा दिया.

टीम इंडिया को मिली जीत

मैच की बात करें तो 250 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धीमी शुरुआत की. लेकिन विलिमसन ने एक एंड थामे रखा. 17 रन टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद 93 रन पर टीम ने तीन विकेट खो दिए. विलियमसन तो एक तरफ खड़े थे, लेकिन दूसरा एंड संभालने के लिए कोई भी नहीं टिक पा रहा था. विलियमसन ने 81 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 28 और विल यंग ने 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बैटर 17 रनों से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया.

टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. उन्होंने अपने स्पेल में 42 रन दिए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं पंड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. टीम इंडिया ने ये मैच 44 रनों से अपने नाम किया. इसका मतलब ये है कि इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'