The Lallantop

'भागी' नहीं टिकी रही दीप्ति, वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया नया रिकॉर्ड

ICC Womens World Cup 2025 Final में Deepti Sharma ने 58 रन की पारी खेली. टूर्नामेंट में ये दीप्ति की ये तीसरी फिफ्टी थी.

Advertisement
post-main-image
वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकली फिफ्टी. (X @BCCIWomen)

भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दम दिखाया. उन्होंने भारत की पारी को संभालते हुए 58 गेंदों पर 58 रन बनाए. हालांकि, आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की बल्लेबाजी जरूरी रफ्तार नहीं पकड़ पाई और साउथ अफ्रीका ने हमें 300 का आंकड़ा छूने नहीं दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दीप्ति शर्मा की वनडे में यह 18वीं फिफ्टी थी. फाइनल मैच में उनकी परफॉर्मेंस बेहद अहम रही. ओपनर्स की बढ़िया शुरुआत के बाद भारत की बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रही थीं, तब दीप्ति ने एक छोर से पारी को संभाला. जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद दीप्ती क्रीज पर जमी रहीं. हरमनप्रीत के बाद अमनजोत कौर बैटिंग करने आईं, लेकिन 12 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद दीप्ति ने ऋचा यादव के साथ मिलकर भारत को मजबूती से आगे बढ़ाया. शेफाली के बाद दीप्ती के पचासे की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया.

दीप्ति शर्मा लगातार बेहतरीन फॉर्म दिखा रही हैं. इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काबिल-ए- तारीफ रहा है. दीप्ति इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 57 गेंदों पर 50 रन बनाए थे और श्रीलंका के खिलाफ भी 53 गेंदों पर 53 रन ठोके थे.

Advertisement

फाइनल में दीप्ति को जीवनदान भी मिला. साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोलवार्ड ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. इससे भारत को राहत मिली और दीप्ति ने शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, मैच की आखिरी बॉल पर वे रन आउट हो गईं.

दीप्ति शर्मा का आलराउंड प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है. वे ना केवल बल्लेबाजी में बेहतरीन रही हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. श्रीलंका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचने में मदद की थी.

Advertisement

दीप्ति ने महिला वर्ल्ड कप में 200 रन के साथ-साथ 15 से ज्यादा विकेट भी झटके है. उनका यह कारनामा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वे इस वर्ल्ड कप में 17 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ टूर्नामेंट की टॉप विकेट-टेकर हैं. इस मैच में उनके पास सदरलैंड से आगे निकलने का भी मौका है.

 

वीडियो: BCCI को एशिया कप ट्रॉफी का इंतजार, अब मोहसिन नकवी को ये चेतावनी

Advertisement