वर्ल्ड कप फाइनल में अमनजोत का ये थ्रो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा!
ऑलराउंडर Amanjot Kaur ने इस बार बैट, बॉल से नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे ICC Womens World Cup के फाइनल में उन्होंने भारतीय टीम को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया.

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने इस बार बैट, बॉल से नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से कमाल कर दिया. नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने भारतीय टीम को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने मैच में 298 रन बनाए. इस दौरान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 87 और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 58 रन बनाए. वहीं, 299 के टारगेट को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को दोनों ओपनर्स लॉरा वोलवॉर्ट (Laura Wolvaardt) और तजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. लेकिन, 10वें ओवर में रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) की बॉल पर सिंगल लेने की कोशिश में ब्रिट्स अपना विकेट गंवा बैठीं. मिडविकेट पर खड़ी अमनजोत ने डायरेक्ट हिट कर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
दबाव से मिला विकेटसाउथ अफ्रीका की दोनों ओपनर्स लॉरा वोलवॉर्ट और तजमिन ब्रिट्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. 299 के टारगेट को चेज करते हुए उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 9 ओवर में 51 रन बना लिए थे. कप्तान वोलवॉर्ट 22 बॉल्स में 24 और ब्रिट्स 32 बॉल्स में 23 रन बना चुकी थीं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी सबसे अनुभवी पेसर रेणुका ठाकुर को लेकर आईं.
रेणुका ने शुरुआती दोनों बॉल पर ब्रिट्स को बिल्कुल जगह नहीं दी. नतीजा ये हुआ कि ब्रिट्स तीसरे बॉल पर सिंगल चुराने की कोशिश में अमनजोत के हाथ में बॉल मारने के बावजूद दौड़ गईं. अमनजोत ने सीधा थ्रो स्टंप्स पर किया और ब्रिट्स तब तक नहीं पहुंच सकीं. रेणुका के सामने खड़ी होने के कारण उन्होंने दौड़ भी तिरछी लगाई. इसके कारण उन्हें थोड़ा अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ी.
ये भी पढ़ें : 'भागी' नहीं टिकी रही दीप्ति, वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाया नया रिकॉर्ड
शेफाली-दीप्ति के पचासे से भारत 300 के पासफाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा के 87 और दीप्ति शर्मा के 58 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 298 रन बनाए. हालांकि, जिस तरह की भारतीय टीम को शुरुआत मिली थी, ऐसा लगा था कि टीम आसानी से 350 तक पहुंच सकती है. पहले विकेट के लिए स्मृति (45) और शेफाली ने 104 रन जोड़ दिए थे. हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) और अमनजोत (12) कुछ खास नहीं कर सकीं. अंत में ऋचा ने हाथ खोले और 24 बॉल्स में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. लेकिन, उनके आउट होेने के बाद भारतीय टीम अंतिम ओवर में 6 बॉल में 6 रन ही बना सकी.
मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 299 रन के टारगेट को चेज करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट 66 और जाफ्ता 3 रन बनाकर खेल रही हैं. इस दौरान शेफाली को दो सफलताएं मिली हैं, जबकि एक विकेट श्री चरणी ने चटकाया है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया


