'आउट ऑफ फॉर्म, टू ओल्ड एंड स्लो. बहुत बहुत बधाई डेविड वॉर्नर.'
डेविड वॉर्नर की पत्नी ने एक ट्वीट से दिखाया कई लोगों को आईना!
कैंडिस ने पूरे IPL और विश्वकप इसका इंतज़ार किया.
Advertisement

कैंडिस वॉर्नर, डेविड वॉर्नर. फोटो: AP/Twitter
14 नवंबर 2021 को ICC को नया T20 वर्ल्ड चैम्पियन मिल गया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया और खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. न्यूज़ीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 177 के स्ट्राइक रेट वाली 85 रनों की पारी के साथ बोर्ड पर 172 रन लगा दिए. लेकिन ये लक्ष्य किसी भी पल ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ विकेट बाकी रहते 19वें ओवर में ही इस टार्गेट को चेज़ कर चैम्पियन बन गई. इस शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के लेजेंडरी क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ हो रही है. वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. डेविड वॉर्नर को लेकर इस विश्वकप से पहले कहा जा रहा था कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं और वो ऑस्ट्रेलियन टीम की कमज़ोर कड़ी हो सकते हैं. लेकिन वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऐसी बातों को झुठला लिया. और उनके इस शानदार प्रदर्शन पर वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने तंज कसते हुए उन लोगों को जवाब दिया है जो वॉर्नर को बीता कल बताने लगे थे. कैंडिस ने ट्वीट कर कहा,
कैंडिस का ये ट्वीट उन लोगों को जवाब है जिन्होंने वॉर्नर के लिए कहा था कि वो अब काफी स्लो हो गए हैं. अब वो शायद ही क्रिकेट के मैदान पर पुराने रंग में नज़र आएं. लेकिन वॉर्नर ने इस विश्वकप में ना सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया. बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता. वॉर्नर ने इस विश्वकप में 289 रन बनाए. जिसमें तीन अर्धशतक भी आए. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 53 रन की एक अहम पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है. सभी लोग वॉर्नर की वापसी का जश्न मना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement