The Lallantop

'जुआरी' वार्नर को पॉकेट मनी देती है उनकी बीवी!

वार्नर की बीवी ने कई राज़ खोल दिए!

Advertisement
post-main-image
डेविड वार्नर और उनकी बीवी (Courtesy: File/Candice Warner Instagram)

डेविड वार्नर. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैट्समैन. पैट कमिंस के कैप्टन बनने के पहले कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वार्नर का नाम भी इस रेस में था. वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तो खेलते ही हैं, साथ-साथ IPL और बिग बैश लीग में भी जलवे बिखरते हैं.

Advertisement

खूब रन्स बनाते हैं, और इसलिए खूब पैसे भी कमाते हैं. पर घर पर वार्नर की कम चलती है. उनकी बीवी कैंडिस वार्नर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो उन्हें पॉकेट मनी देती हैं, और वो भी हाथ दबा कर. मज़ाक नहीं कर रहे हैं, सच्ची. ट्रिपल एम रश ऑर पर गस, जूड और वेंडेल से बात करते हुए कैंडिस ने कहा,

‘उनकी पॉकेट मनी ठीक-ठाक है. मैं सोच समझकर खर्च करती हूं, और उन्हें शर्त लगाना बहुत पसंद है. डेविड को बिना सोचे समझे घोड़ा खरीद लेना या गोल्फ कोर्स पर बेटिंग करना बहुत पसंद है. इसलिए उन्हें थोड़ा पैसा देती हूं. उन्हें हमारे परिवार को चलाना है और लोन का पैसा भी चुकाना है.’

Advertisement

हालांकि साल में एक वक्त ऐसा आता है, जब कैंडिस डेविड पर थोड़ी मेहरबान हो जाती हैं और उनकी पॉकेट मनी बढ़ा देती हैं. कैंडिस ने आगे कहा,

‘मेरे बर्थडे और एनिवर्सरी के दौरान पॉकेट मनी बढ़ जाती है.’

डेविड की बात करें तो उन्होंने ट्रिपल एम के ही डेडसेट लेजेंड्स के शो पर हाल ही में कहा था कि वह सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे. वार्नर ने कहा था,

Advertisement

‘मैं सबसे पहले शायद टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ूंगा... मुझे लगता है ऐसा ही होगा. 2024 में T20 वर्ल्ड कप है. (वनडे) वर्ल्ड कप अगले साल है. ऐसा हो सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो. मुझे वाइट बॉल क्रिकेट बहुत पसंद है.’

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया. वार्नर ने इस मैच में 84 बॉल पर 86 रन बनाए. दूसरा वनडे 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.

T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जॉस बटलर ने मोईन अली और आदिल रशीद को स्टेज से क्यों हटाया?

Advertisement