The Lallantop

बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं रहेगा टीम इंडिया का HeadAche?

ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 में भारत को खूब परेशान किया हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम और फ़ैन्स, दोनों ही इनके आतंक से पीड़ित हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा नहीं होगा.

post-main-image
ट्रेविस हेड शायद बॉक्सिंग डे टेस्ट में ना खेलें (AP)

बॉक्सिंग डे टेस्ट बहुत क़रीब आ गया है. दोनों टीम्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. लेकिन इन तैयारियों के बीच, ऑस्ट्रेलियन खेमे में थोड़ी सी चिंता फैल रही है. ऑस्ट्रेलियन हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने टेस्ट से पहले बताया कि टीम के बैटर ट्रेविस हेड पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि इस विषय में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. एंड्रयू को यक़ीन है कि हेड इस टेस्ट में खेलेंगे.

दरअसल तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान हेड की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. और इसी के चलते वह सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं आए. लेकिन उन्होंने मंगलवार को हल्की-फ़ुल्की ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. NDTV के मुताब़िक, हेड ने मंगलवार को रनिंग और फ़ील्डिंग की.

यह भी पढ़ें: ईशान और रुतुराज का हल्ला, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खूब चमका बल्ला

क्रिकइंफ़ो के मुताबिक, हेड के बारे में बात करते हुए मैकडॉनल्ड ने प्री मैच कॉन्फ़्रेंस में कहा,

'उन्हें थोड़ा काम करने की जरूरत है. अभी चिंता की कोई बातन हीं है. लेकिन क्या वो ऑफ़िशली फ़िट हैं? मैं श्योर नहीं हूं. मैंने उनके ट्रेनिंग सेशन का अंतिम हिस्सा नहीं देखा, लेकिन मुझे यक़ीन है कि वह खेलेंगे. मैं सोचता हूं कि वह बैटिंग करते हुए अच्छे दिख रहे थे.

इसलिए जाहिर तौर पर उनकी स्किल्स अच्छे ऑर्डर में हैं. बस देखना होगा कि उनके साथ क्या रिस्क जुड़ा है. उनकी जांघ की मांसपेशी में हल्का सा खिंचाव था. लेकिन मेरे एंड से चिंता की कोई बात नहीं है. वह दौड़ पा रहे थे, इसलिए मैं सोचता हूं कि मैच के वक्त तक वह पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे.'

नेट्स के दौरान हेड को मैकडॉनल्ड और ऑस्ट्रेलियन फ़िज़ियो निक जोंस के साथ चर्चा करते देखा गया था. इस बारे में मैकडॉनल्ड बोले,

'निक जोंस से मेरा सवाल बस इतना ही था कि सेशन खत्म करने के लिए उन्हें क्या करना होगा. मैं बस ये पक्का कर रहा था कि उस सेशन के दौरान कुछ बदले ना. फिर हमने भारत के बारे में चर्चा शुरू की. कि वह क्या प्लान बना सकते हैं, क्या कर सकते हैं. तो ऐसी कोई विशेष बातचीत नहीं हुई.'

भारत के खिलाफ़ 13 टेस्ट मैच में हेड ने 51 की ऐवरेज़ से 1124 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और चार अर्ध शतक शामिल हैं. सारे फ़ॉर्मेट्स की बात करें तो हेड ने भारत के खिलाफ़ 46.59 की ऐवरेज़ से 1724 रन जोड़े हैं. हेड ने भारत के खिलाफ़ 40 पारियों में चार शतक और छह अर्ध शतक लगाए हैं.

हेड ने WTC Final और वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी भारत के खिलाफ़ शतक जड़े थे. इन दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई. बीते WTC Final से अब तक हेड ने भारत के खिलाफ़ लगभग 75 की ऐवरेज़ से 897 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और दो अर्ध-शतक शामिल हैं. रजत ने 12 पारियों में चार शतक और दो अर्ध शतक जड़े हैं.

वीडियो: रिकी पॉन्टिंग बोले- 'ट्रेविस हेड महान प्लेयर नहीं हैं...'