The Lallantop

ट्रेविस हेड का 'भद्दा' सेलिब्रेशन, पैट कमिंस बोले- आपको मैं समझाता हूं

ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन पर बहुत बवाल मचा था. फ़ैन्स को लग रहा था कि उन्होंने सेलिब्रेट करने की आड़ में कोई भद्दा इशारा किया. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सेलिब्रेशन पर सफाई दी है.

post-main-image
पैट कमिंस ने बताया ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन का राज़ (AP, स्क्रीनग्रैब)

मेलबर्न टेस्ट खत्म हो चुका है. भारतीय टीम को यहां 184 रन से हार मिली. इस हार के बाद फ़ैन्स भारतीय क्रिकेटर्स को जमकर सुना रहे हैं. लेकिन इससे पहले, यही फ़ैन्स ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ट्रेविस हेड से नाराज़ थे. और इस नाराज़गी की वजह हेड की बैटिंग बिल्कुल भी नहीं थी. फ़ैन्स की नाराज़गी का कारण बना हेड का सेलिब्रेशन.

दरअसल ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद हेड ने जो सेलिब्रेशन किया. उसने लोगों को गुस्सा दिला दिया. बात भारत की दूसरी पारी के 59वें ओवर की है. सिर्फ़ 33 रन पर तीन विकेट खोने के बाद, यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को संभाल लिया था. दोनों के बीच की साझेदारी 100 रन के क़रीब पहुंच चुकी थी. लेकिन तभी, कमिंस ने तीसरे सेशन की शुरुआत ट्रेविस हेड से कराने का जुआ खेला.

यह भी पढ़ें: सॉरी बुमराह, Rohit-GG से तो तुम भी नहीं जीत पाओगे

उनके पत्ते सही पड़े और हेड ने पंत का अनुशासन भंग कर दिया. ओवर की चौथी गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर की लाइन पर पड़ी शॉर्ट-पिच डिलिवरी. पंत ने पुल किया, लेकिन गेंद को सही दूरी तक नहीं भेज पाए. गेंद हवा में बहुत ऊंची गई. मिचल मार्श ने भागते हुए आकर बढ़िया कैच पकड़ा. पंत 104 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. 121 के टोटल पर गिरे इस विकेट का जश्न हेड ने अलग तरह से मनाया. उन्होंने अपने एक हाथ को मोड़, किसी गहरे पात्र जैसा बनाया. और दूसरे हाथ की उंगली को कई बार इसमें घुसाया.

इस सेलिब्रेशन पर तमाम तरह की चर्चा हुई. कई लोगों ने इसे गोल्फ़ से जोड़ा. क्योंकि हेड खूब गोल्फ़ खेलते हैं. तो कई लोगों को ये अश्लील लगा. और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब हाय-तौबा मची. लेकिन कुछ देर बाद ही पता चला कि इस सेलिब्रेशन का एक पुराना क़िस्सा भी है. और हेड इंस्टाग्राम पर इस सेलिब्रेशन की स्टोरी भी लगा चुके हैं. इस स्टोरी में हेड अपनी उसी उंगली को बर्फ़ से भरे ग्लास में डाले दिखते हैं.

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से भी इस पर सवाल हुआ. जवाब में पहले तो कमिंस बोले,

'मैंने ट्रेविस हेड का सेलिब्रेशन नहीं देखा.'

फिर जब ऑस्ट्रेलियन टीम के मीडिया मैनेजर ने उन्हें हेड के सेलिब्रेशन के बारे में बताया. तो कमिंस ने कहा,

'अच्छा, ठीक है. मैं इसे एक्सप्लेन कर सकता हूं. उनकी उंगलियां बहुत गरम हैं, उन्हें ये बर्फ़ से भरे कप में रखनी पड़ेंगी. बस इतनी सी बात है. ये ऐसा मज़ाक है जो हम लोग करते ही रहते हैं. गाबा या किसी और टेस्ट में भी उन्होंने विकेट्स निकाले थे. और फिर तुरंत फ़्रिज़ तक गए. बर्फ़ निकाली. बर्फ़ में अपनी उंगलियां डालीं और नेथन लॉयन के सामने जा खड़े हुए. उन्हें लगा कि ये बहुत फ़नी है. बस इतनी सी ही बात थी. और कुछ नहीं.'

जानने लायक है कि हेड ने इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. चार टेस्ट के बाद उनके नाम 410 रन हैं. इसमें दो शतक भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज़ में 2-1 से आगे है. सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

वीडियो: हेड ने बताया इंडिया के खिलाफ रन बनाने के पीछे का राज