The Lallantop

ऋषभ पंत जैसे बंदे... ऑस्ट्रेलिया वालों को क्या चेतावनी दे गए हेडेन?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से पहले मैथ्यू हेडेन ने अपनी टीम को ऋषभ पंत की चेतावनी दी है. हेडेन का कहना है कि पंत जैसे बंदे जीत के लिए ही जाएंगे और इस बार उनके पास विराट कोहली जैसे सीनियर्स भी होंगे.

post-main-image
ऋषभ पंत से ऑस्ट्रेलिया को है डर (AP)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में अभी वक्त है. लेकिन माहौल बनना शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स इस सीरीज़ में अभी से खूब इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट के बाद अब मैथ्यू हेडेन ने भी इस सीरीज़ पर कॉमेंट किया है. हेडेन का कहना है कि ऋषभ पंत इस सीरीज़ में भारत के लिए अहम प्लेयर होंगे. CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में मीडिया से बात करते हुए हेडेन बोले,

'ऋषभ पंत जैसे बंदे के पास मसल मेमोरी और जीत की चाह है. पिछली बार जब ये खेले थे, ऋषभ अहम प्लेयर थे और अपने खेलने के तरीके के चलते वह ऑस्ट्रेलियन लोगों को भी पसंद आए थे. यह आकर्षक था, इनोवेटिव था. ताजा और बढ़िया.

फिर आपके पास विराट कोहली जैसे पुराने दिग्गज भी हैं. वह फिर से इम्प्रेशन डालना चाहेंगे. बैटिंग के नज़रिए से, मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत वहां के हालात के लिए क्या प्लान बना रहा है.'

कुछ वक्त पहले जानलेवा हादसे से उबरकर आए ऋषभ पंत ने क्रिकेट में बढ़िया वापसी कर ली है. बीते टूर में वह भारत के सबसे बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले प्लेयर्स में से एक थे. उन्होंने 97 और 89 रन की कमाल पारियां खेल, टीम इंडिया की सफलता में बड़ा योगदान दिया. तमाम मुख्य प्लेयर्स के चोटिल होने के बावजूद भारत ने इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी.

यह भी पढ़ें: मेरे तीन स्तंभ... T20 World Cup 2024 जीतने का क्रेडिट किसे दे गए रोहित शर्मा!

एडिलेड में हुए पहले ही टेस्ट में भारत 36 रन पर सिमट गया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली पहले से तय प्रोग्राम के चलते, घर लौट आए. जबकि जसप्रीत बुमराह समेत कई मुख्य प्लेयर्स चोट के चलते नहीं खेले. और टीम इंडिया ने यहां से उठकर सीरीज़ अपने नाम की.

मशहूर गाबा जीत का ज़िक्र करते हुए हेडेन आगे बोले,

'भारत के नज़रिए से कमाल चीज ये है कि जब आप बीती जीत को देखते हैं, वहां विराट कोहली नहीं थे. गाबा में जीतने वाली बोलिंग लाइन-अप तक़रीबन सेकंड टीम वाली थी. इस भारतीय टीम से आप इसी तरह के कॉन्फ़िडेंस की उम्मीद करते हैं. वो हमारे यहां पहुंचकर कहेंगे- दोस्तों, हम ये पहले भी कर चुके हैं और बेहतरीन तरीक़े से कर चुके हैं, हमारे मुख्य प्लेयर्स के बिना भी.'

हेडेन ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस की तारीफ़ भी की. टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कमिंस के बारे में हेडेन का कहना है कि कोई भी दूसरा ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस की तरह अपनी टीम को एकत्र नहीं कर पाया था.

इससे पहले गिलक्रिस्ट ने इस बहु-प्रतीक्षित सीरीज़ पर कहा था,

‘यह दोनों टीम्स के लिए एक और कठिन सीरीज़ होगी. ऑस्ट्रेलिया की जिम्मेदारी है कि वो साबित करें कि वह घर में डॉमिनेंट हैं. भारत को पता है कि कैसे विदेश में जीतना है. उनकी अभी की फास्ट बोलिंग लाइन-अप बाक़ी टीम्स से बेहतर है. उन्हें यहां के हालात में खूब मजा आएगा. साथ ही उनके पास एक कमाल की टैलेंटेड बैटिंग लाइन-अप भी है. यह बहुत, बहुत बराबरी की बात होने वाली है.

हालांकि, इसके बावजूद गिलक्रिस्ट का कहना है कि सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगी. साथ ही पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की भविष्यवाणी कर चुके हैं.

वीडियो: Fast Bowler Mayank Yadav की अब Fitness कैसी है?