The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma credited Jay Shah Ajit Agarkar and Rahul Dravid for T20 World Cup Victory

मेरे तीन स्तंभ... T20 World Cup 2024 जीतने का क्रेडिट किसे दे गए रोहित शर्मा!

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 जीत पर बोले हैं. एक अवॉर्ड समारोह में बोलते हुए रोहित ने इस जीत का क्रेडिट अपने तीन स्तंभों, राहुल द्रविड़, अजित आगरकर और जय शाह को दिया.

Advertisement
Rohit Sharma, Jay Shah, Rahul Dravid, Virat Kohli
रोहित ने राहुल, जय शाह और अजित आगरकर को अपने स्तंभ बताया है (PTI, X)
pic
सूरज पांडेय
22 अगस्त 2024 (Updated: 22 अगस्त 2024, 10:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा. भारत को T20 World Cup 2024 जिताने वाले कप्तान. रोहित ने अब इस जीत का क्रेडिट तीन लोगों को दिया है. मजे की बात ये है कि इन तीनों में कोई भी वर्ल्ड कप विनिंग टीम में नहीं खेला था. रोहित ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर और BCCI सेक्रेटरी जय शाह को धन्यवाद कहा.

रोहित के मुताबिक इन तीनों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. और इसी के चलते वह T20 World Cup 2024 की जीत में प्लेयर्स से उनका बेस्ट ले पाए. बीते जून में भारत ने फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. साल 2007 के बाद भारत ने पहली बार ये खिताब जीता. इसी के साथ रोहित-विराट और रविंद्र जडेजा ने T20I को अलविदा भी कह दिया.

CEAT क्रिकेट रेटिंग्स अवॉर्ड्स में बात करते हुए रोहित बोले,

'मेरा ड्रीम था कि मैं इस टीम को बदलते हुए ऐसा माहौल बनाऊं जहां लोग बिना सोचे, मुक्त होकर स्टैट्स, रिज़ल्ट्स की चिंता ना करते हुए खेलें. इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो श्रीमान जय शाह, श्रीमान राहुल द्रविड़ और सेलेक्टर्स के चेयरमैन अजित आगरकर हैं.

मैंने जो किया, वो करना मेरे लिए बहुत आवश्यक था और जाहिर तौर पर प्लेयर्स को नहीं भूल सकते. जो अलग-अलग मौकों पर आए और टीम को सफलता हासिल करने में मदद की.'

यह भी पढ़ें: भारत को विदेश में... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर आया गिलक्रिस्ट का बड़ा प्रेडिक्शन!

रोहित ने ये भी कहा कि दशक भर बाद भारत को ICC ट्रॉफ़ी जिताने के अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. रोहित बोले,

'यह ऐसी फ़ीलिंग थी जो हर रोज़ नहीं आ सकती. यह कुछ ऐसा था जिसकी हम सच में उम्मीद कर रहे थे. जब हमने वर्ल्ड कप जीता, हम सबके लिए महत्वपूर्ण था कि हम उस पल का आनंद लें. और ये हमने अच्छे से किया भी. और हमारे साथ सेलिब्रेट करने के लिए हमारे देश का भी शुक्रिया.

यह हमारे साथ पूरे देश के लिए भी मायने रखता था. ट्रॉफ़ी फिर से घर लाना और सभी के साथ सेलिब्रेट करना काफी बेहतरीन अनुभव था. यह एक कमाल की फ़ीलिंग थी जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मुझे नहीं लगता कि ये अनुभव कभी भी व्यक्त किया जा सकता है.'

रोहित ने इसी बातचीत में एक और मजेदार बात कही. उन्होंने बताया कि वह बल्लों के वजन की ज्यादा चिंता नहीं करते हैं. रोहित बोले,

'चेंजिंग रूम में, जहां मैं बल्लों पर स्टिकर, टेप इत्यादि लगाता हूं वहां मेरे साथ रहने वाले बंदे आपको बताएंगे कि मैं जो भी बल्ला उठा लेता हूं, उसी से खेलने लगता हूं. मेरे लिए बल्ले का बैलेंस बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने बहुत सारे बंदे देखे हैं जो बल्ले के ग्रेन्स, वजन और ये बाहर से कैसा दिखता है, इसी मेंअटके रहते हैं. लेकिन मैं ऐसा बंदा नहीं हूं. मैं बल्ला उठाता हूं और अगर ये सही लगा, तो मैं उससे खेलूंगा.'

रोहित और टीम इंडिया अभी एक लंबे ब्रेक पर हैं. टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ़ T20I और वनडे सीरीज़ खेली थी. अब वो अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ से फिर एक्शन में लौटेंगे. टीम इंडिया साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएगी.

वीडियो: Fast Bowler Mayank Yadav की अब Fitness कैसी है?

Advertisement

Advertisement

()