The Lallantop

BGT 2024: जडेजा-अश्विन बाहर, गिल हुए चोटिल, ऐन मौके पर इन दो प्लेयर्स का हुआ डेब्यू

Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट में Nitish Reddy और पेसर Harshit Rana को टेस्ट कैप दी गई है. जबकि शुभमन गिल चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को मिला टेस्ट डेब्यू (फोटो: X)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कई बड़े बदलाव किए हैं. टीम की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स का नाम नहीं है. जबकि नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) और पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) को टेस्ट कैप दी गई है.

दोनों ही प्लेयर को टॉस से पहले ही डेब्यू कैप सौंपी गई. विराट कोहली ने नीतीश रेड्डी को तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी. वहीं प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बैटर देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया गया है. उन्हें शुभमन गिल की जगह मौका मिला है. शुभमन को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी, जिस वजह से उन्हें इस मैच से बाहर बैठना पड़ा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर बोले- शमी को IPL में मिलेंगे कम पैसे, पेसर ने खुलेआम 'हौंक' दिया!

Advertisement

रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद कहा,

“हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. ये विकेट काफी अच्छा लग रहा है. हम अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हमें पता है कि ये पिच कैसी रह सकती है. नीतीश राणा को डेब्यू का मौका मिला है, ऐसे में हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं.”

सरफराज खान बाहर

प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी इस मैच में जगह नहीं मिल पाई है. स्पिनर के तौर पर सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. जबकि ध्रुव जुरेल को भी इस टेस्ट मैच में टीम में मौका दिया गया. वहीं, सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के साथ साथ मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा के कंधों पर रहने वाली है.

Advertisement
पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: 

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, जोश हेजलवुड

वीडियो: ऐसा क्या बोल गए हेज़लवुड कि कमिंस को सफाई देनी पड़ी?

Advertisement