The Lallantop

BCCI ने विमेन IPL का 2025 तक का पूरा प्लान समझा दिया, विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगी

कितनी टीमें होंगी, कितनी प्लेयर्स खेलेंगी, विदेश से कितनी क्रिकेटर्स आएंगी, सब बता दिया.

Advertisement
post-main-image
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम (ACC)

मार्च 2023 से BCCI विमेंस के लिए IPL शुरू करने वाला है. इस कदम की मांग कई साल से हो रही थी. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप खेल रही है और इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. BCCI ने इस बात की जानकारी सारे स्टेट एसोसिएशन्स को एक नोट भेज कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL में 20 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर टीम दूसरी टीम से दो-दो मैच खेलेगी. इसके बाद पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर बैठी टीम्स को आपस में एक एलिमिनेटर खेलना होगा. हर टीम के पास 18 प्लेयर्स रहेंगे, जिसमें छह विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं.

BCCI ने इस नोट में लिखा,

Advertisement

डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स का सही बैलेंस और टीम्स के बीच कॉम्पटीशन रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है कि हम पांच टीम्स के साथ WIPL (Women's IPL) करने वाले हैं. हर टीम के पास ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर्स हो सकते हैं और किसी भी टीम के पास छह से ज्यादा फॉरेन प्लेयर्स नहीं होंगे. प्लेइंग XI में पांच विदेशी प्लेयर्स को जगह दी जा सकती है. चार प्लेयर्स ICC के फुल मेंबर देशों से और एक एसोसिएट मेंबर से.

इस नोट में आगे लिखा था,

IPL की तरह हम होम-अवे फॉर्मैट नहीं खेल सकते. क्योंकि सिर्फ पांच-छह टीम्स के साथ आप रोज़ एक मैच नहीं करवा सकते. ऐसा सुझाव दिया गया है कि इस टूर्नामेंट को कारवां के तरीके से किया जाना चाहिए. यानी एक वेन्यू पर 10 मैच होने के बाद दूसरे वेन्यू पर 10 मैच खेले जाएंगे. 2023 में 10-10 मैच दो अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसके बाद 2024 के संस्करण में 10-10 मैच दो अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे और फिर 2025 में 10 मैच एक वेन्यू पर और 10 मैच 2023 के एक वेन्यू पर खेले जाएंगे.

Advertisement

इस नोट में टीम के खरीद-फरोख्त पर भी बात की गई है. BCCI ने इस नोट में बताया,

WIPL की टीम्स को खरीदा भी जा सकता है. मैच ऐसे वेन्यू पर भी हो सकते हैं, जहां अभी IPL खेला जा रहा हो.

जिन बड़े शहरों में महिला IPL कराया जा सकता है उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं. महिला IPL से संबंधित सभी मामलों पर सभी फैसले IPL ऑर्गनाइजिंग कमिटी और BCCI के पदाधिकारी लेंगे. हालांकि इस कदम से इंडियन क्रिकेट को बहुत फायदा होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. 

एशिया कप 2022 में महिला टीम इंडिया को शैफाली और स्मृति ने जिता दिया

Advertisement