भारत ने अब तक न्यूज़ीलैंड के नौ दौरे किए हैं. इनमें से सिर्फ दो बार हमें टेस्ट सीरीज में जीत मिली है. पहली बार हमने 1967-68 में जबकि दूसरी बार 2008-09 में न्यूज़ीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. न्यूज़ीलैंड में भारत ने दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ की हैं, जबकि पांच बार उन्हें हार मिली है.

भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर. फोटो: BCCI
इस बारे में ABP न्यूज से बात करते गांगुली ने कहा,
'मौका अच्छा है, पिछली बार जब हम न्यूज़ीलैंड के टूर पर गए थे, हमने वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी. मैं चाहता हूं कि वे टेस्ट सीरीज जीतें... सारी सीरीज बराबरी का महत्व रखती हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज जीतना खास है. यह टीम काफी अच्छी है और बेहतरीन फॉर्म में भी है. मुझे भरोसा है कि अगर आप फील्ड पर अच्छी क्रिकेट चाहते हैं तो आपको फील्ड के बाहर की प्रशासनिक चीजों को सही करना होगा. हमने कोहली को आज़ादी दी है, उनसे कहा कि कोई प्रेशर ना लें, साथ ही हमने उनसे यह भी कहा कि प्लेयर्स की निरंतरता पर नजर रखें.'न्यूज़ीलैंड में चल रही T20I सीरीज दो फरवरी को खत्म होगी. इसके बाद पांच फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी. वनडे मैचों की सीरीज 11 फरवरी को खत्म होगी. इसके बाद टीम 14 फरवरी से 16 फरवरी तक न्यूज़ीलैंड XI के साथ तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से शुरू होगा. दूसरा और आखिरी टेस्ट 29 फरवरी से खेला जाएगा.
कौन हैं वो लोग, जिनके नाम पर हर साल अवॉर्ड देता है BCCI?