भारत में होने वाले ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. इस बार शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि चोट के बाद वापसी कर रहीं रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. चोट से उबर रहीं रेणुका ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगी. भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए देश में चार वेन्यू निर्धारित हैं. गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और बैंगलुुुरु. हालांकि, पाकिस्तानी टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित, शेफाली को नहीं मिला मौका, रेणुका की वापसी
ICC Women's World Cup 2025 के लिए Harmanpreet Kaur की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम घोषित. ऑलराउंडर Amanjot Kaur और बॉलर Renuka Thakur की टीम में वापसी, ओपनर Shafali Verma नहीं बना सकीं जगह.

तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा को इस बार वर्ल्ड कप स्क्वाॅड से बाहर कर दिया गया है. चीफ सेलेक्टर नीतू डेविड ने बताया कि शेफाली अभी भी टीम के 'सिस्टम' में हैं और उन पर नजर रखी जा रही है. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेलते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा था. शेफाली की जगह, प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग स्लॉट पर अपनी जगह पक्की कर ली है. प्रतिका ने पिछले साल दिसंबर में डेब्यू के बाद से 14 पारियों में 54.07 की शानदार औसत से 703 रन बनाए हैं.
टीम में कौन-कौन हैं नए चेहरे?इस वर्ल्ड कप में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा. इनमें जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, श्री चरणी और क्रांति गौड़ शामिल हैं. जेमिमा 2022 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाई थीं. वहीं, हरलीन देओल नंबर 3 पर बैटिंग करते दिख सकती हैं. टीम में बतौर ऑलराउंडर अमनजोत की वापसी हुई है. हालांकि, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके अलावा अरुंधति को भी बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. टीम में बाएं हाथ की स्पिनर के रूप में राधा यादव और श्री चरणी को मौका दिया गया है. वहीं, इंग्लैंड में सिक्सफर लेने वाली तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ भी अनुभवी रेणुका यादव का साथ देते दिखेंगी.
अमनजोत की जगह सायली सतघरे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिला है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.इसका पहला मैच 14 सितंबर को और दूसरा मैच 17 सितंबर को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा वनडे 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जाना है. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा.
भारत की वर्ल्ड कप 2025 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरनी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर.
वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता