The Lallantop

सैनिक से मारपीट के बाद ऐसा सबक मिला, अब फौजियों को देखते ही हाथ जोड़ रहे टोलकर्मी

इस घटना से अन्य टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सबक ले लिया है कि किसी सैनिक के अपमान की सोचनी भी नहीं है. यही वजह है कि टोल प्लाजा अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. अब वे सेना की गाड़ी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. सैनिकों को पानी पिला रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
टोल प्लाजा पर सैनिकों के सामने हाथ जोड़े टोल कर्मी (India Today)

मेरठ में एक टोल प्लाजा पर सेना के जवान से बदसलूकी और मारपीट के बाद एक्शन हुआ तो सारे टोल वाले ‘ठीक’ हो गए. अब वो टोल पर आने वाले सेना के जवानों को सैल्यूट करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें टोलकर्मी सेना के जवानों को देख हाथ जोड़ते दिख रहे हैं, तो कहीं सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल में मेरठ के एक टोल स्टेशन पर कपिल नाम के सैनिक को खंभे से बांध कर पीटा गया था. घटना मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के करनाल हाईवे पर बने भूमि टोल प्लाजा की थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. मामला इतना बढ़ा कि ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा लिखते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया.

NHAI ने भी लिया एक्शन

इतना ही नहीं, NHAI ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी टोल प्लाजा के ऑपरेटर पर ऐसा एक्शन लिया कि अब पूरे देश में दोबारा ऐसी घटना शायद रिपीट न हो. NHAI ने टोल प्लाजा ऑपरेटर पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही, ऑपरेटर कंपनी का अनुबंध भी समाप्त करने और आगे किसी भी टोल प्लाजा पर काम न देने की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी.

Advertisement

इस घटना से अन्य टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सबक ले लिया है कि किसी सैनिक के अपमान की सोचनी भी नहीं है. यही वजह है कि टोल प्लाजा अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो वायरल है, जो दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. इसमें टोल कर्मी सेना की गाड़ी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. जवानों को पानी पिला रहे हैं.

कई फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं, जिनमें टोलकर्मी सैनिकों के सामने दोनों हाथ जोड़े उन्हें सम्मान दे रहे हैं. फौजियों की गाड़ियों के काफिले के पूरा निकलने तक सलामी दी जा रही है.  

वीडियो: चीन से बातचीत के बाद 'लिपुलेख' पर नेपाल हुआ भारत से नाराज

Advertisement

Advertisement