उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक 23 साल की विकलांग युवती अपने घर में मृत पाई गई. कुछ दिन पहले ही तीन लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया था. पुलिस को शक है कि उसकी मौत आत्महत्या से हुई है. गैंगरेप के मामले में जांच जारी है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप के संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. गाजियाबाद ग्रामीण जोन के डिप्टी कमिश्नर (DCP) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सोमवार, 18 को रेप की सूचना मिली थी.
गाजियाबाद में विकलांग युवती से 'गैंगरेप', पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, अब पीड़िता का शव मिला
Ghaziabad Gang Rape Case: रेप विक्टिम की मौत से पहले उसके पिता ने शिकायत कराई थी. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी न तो ठीक से बोल सकती है और न ही सुन सकती है. उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.


इसके बाद तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया और टीमें गठित कर दी गईं. टीमों को CCTV कैमरों और सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाने का काम सौंपा गया. DCP सुरेंद्रनाथ तिवारी ने आगे कहा,
कुछ संदिग्धों की पहचान की गई थी. लेकिन तभी सूचना मिली की 20-21 अगस्त की दरमियानी रात एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और युवती ने आत्महत्या कर ली… हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, विक्टिम की मौत से पहले उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी न तो ठीक से बोल सकती है और न ही सुन सकती है. उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. विक्टिम के पिता ने आरोप लगाया कि 18 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उनकी बेटी उन्हें बिना बताए घर से चली गई. उन्होंने कहा,
उसे हर जगह खोजने के बावजूद, हम उसे नहीं ढूंढ पाए. रात करीब 10 बजे आखिरकार मुझे वो मिल ही गई... उसने बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.
पिता की शिकायत के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर जिले में एक विकलांग युवती के किडनैपिंग और रेप का मामला सामने आया था. घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए सुनसान सड़क पर भाग रही है और कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना सरकारी अधिकारियों के आवास से एक किलोमीटर दूर हुई.
वीडियो: यूपी: विकलांग युवती का गैंगरेप, सुनसान सड़क पर जान बचाते भागती दिखी पीड़िता