The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill was unaware about his snub from T20 WC Squad chances of mistrust increased

गिल को पता ही नहीं था कि ड्रॉप होने वाले हैं? ये फैसला टीम इंडिया में बवाल ना करा दे

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए Shubman Gill को T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. खबर है कि उन्हें टीम अनाउंस होने से पहले ये खबर ही नहीं थी कि उन्हें ड्रॉप किया जाने वाला है. वो दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. ऐसे में इस कारण टीम में बवाल न हो जाए.

Advertisement
Shubman Gill, T20 World Cup
शुभमन गिल इस साल T20I में 15 पारियों में महज 291 रन बनाए थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
20 दिसंबर 2025 (Published: 09:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) का भविष्य 20 दिसंबर को ही तय हुआ? ये सवाल अब भारतीय टीम के हर फैन के मन में है. लेकिन, इसका जवाब है नहीं. ये फैसला साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीसरे T20I मैच के बाद ही हो गया था. यानी 17 दिसंबर को लखनऊ में मैच से पहले ही ये तय था कि गिल अब वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गिल को उनके ड्रॉप किए जाने की खबर नहीं थी. अगर ऐसा है तो ये टीम के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. क्योंकि अभी भी शुभमन गिल दो फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि शुभमन के भविष्य को लेकर फैसला लखनऊ में रद्द हुए मुकाबले के दौरान ही ले लिया गया था. हालांकि, 20 दिसंबर की सुबह तक न तो चीफ सिलेक्टर ने उन्हें इसकी जानकारी दी थी. न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव या मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनसे इस बारे में बात की थी.

गिल खेलना चाहते थे अहमदाबाद वाला मैच?

कप्तान सूर्यकुमार का पिछले एक साल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. ऐसे में जब उन्हें राहत मिल गई, तो गिल को इस तरह से बाहर किया जाना निराशाजनक लग सकता है. जैसे ही यह खबर फैली कि बैटिंग के दौरान गिल के पैर के अंगूठे में चोट लगी है. तभी यह साफ हो गया था कि कुछ ठीक नहीं है. ऐसा लग गया था कि गंभीर और सूर्यकुमार की अगुआई वाला टीम मैनेजमेंट गिल को लेकर मन बना चुका है.

बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो, टीम मैनेजमेंट ने पहले ही गिल को बाहर करने का फैसला कर लिया था. गिल अहमदाबाद में खेलना चाहते थे क्योंकि चोट इतनी गंभीर नहीं थी. लेकिन, इसके बावजूद चोट की वजह बताकर उन्हें नहीं ख‍िलाया गया. टीम से बाहर करने के लिए यह उनके लिए पहला संकेत था. क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीन मैच में कुल 32 रन ही बनाए थे. शुरुआत में मेडिकल टीम को ‘हेयरलाइन फ्रैक्चर’ की आशंका थी. लेकिन, बाद में स्कैन में पता चला कि यह सिर्फ एक चोट थी और वह पेन किलर्स के सहारे अहमदाबाद मैच खेल सकते थे.

ये भी पढ़ें : गिल की अनदेखी पर भड़के कार्तिक, सिलेक्टर्स की क्लैरिटी पर ही उठा दिया सवाल

क्या इसके पीछे गंभीर का है हाथ?

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता के मुताबिक, 

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर एशिया कप के लिए गिल को उपकप्तान बनाना गलत फैसला था. विशेषकर तब जब संजू सैमसन ने कुछ भी गलत नहीं किया था. टी20 विश्व कप से सिर्फ पांच मैच पहले उन्हें बाहर करना यह दिखाता है कि यह आगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने अपनी गलती सुधारने की कोश‍िश की है.

उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा,

इस फैसले पर मुख्य कोच की छाप ज्यादा दिखती है. पहले भी उनके फैसलों में निरंतरता में कमी नज़र आई है.

अगर चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की बातों पर ध्यान दिया जाए तो वह भी इस फैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं दिखे. क्योंकि वह खुद लंबे समय से पंजाब के इस बैटर को हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन मानते आ रहे हैं.

कप्तान होने के कारण बचे सूर्या?

अगर गिल और सूर्यकुमार के आंकड़ों पर नजर डालें तो, गिल को दुखी होने के लिए पर्याप्त वजहें हैं. गिल ने 2025 में 15 पारियों में 291 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137 से अधिक रहा है. वहीं, सूर्यकुमार ने 19 पारियों में 123.2 के स्ट्राइक रेट से महज 218 रन बनाए हैं. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. इसके अलावा, यह भी चर्चा है कि कप्तान की दाहिनी कलाई पूरी तरह ठीक नहीं है.

यानी कुल मिलाकर कहानी ये है कि दो प्लेयर खराब फॉर्म में थे. सिलेक्शन कमिटी को इनमें से किसी एक को बाहर करना था. ऐसे मामलों में अक्सर कप्तान को फायदा मिल जाता है. यहां भी वही हुआ है. कप्तान होने के नाते सूर्यकुमार अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं, जबकि गिल को इसकी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए वो उतने प्रभावी नहीं दिखे.

यह भी नहीं भूलना चाहिए कि गिल अभी दो फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में यह फैसला भारतीय ड्रेसिंग रूम में अविश्वास का माहौल पैदा कर सकता है. क्या इस तरह से अचानक अपमानजनक तरीके से बाहर किए जाने के बाद गिल और गंभीर के बीच तालमेल बना रहेगा? अगर सूर्यकुमार रन नहीं बना पाए तो वह सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही नहीं, बल्कि टीम में भी जगह गंवा देंगे. जो लोग गंभीर को जानते हैं, उन्हें ये पता है कि उनके लिए ‘जीत सब कुछ नहीं, बल्कि सिर्फ जीत ही सब कुछ है. यानी आज गिल बाहर हुए हैं तो कल सूर्यकुमार की बारी भी आ सकती है.

वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Advertisement

Advertisement

()