The Lallantop

'पीरियड्स को कितने दिन... पूछा?' बांग्लादेशी पेसर ने पूर्व सेलेक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

बांग्लादेशी पेसर Jahanara Alam ने महिला टीम के पूर्व सेलेक्टर Manjurul Islam पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, पूर्व सेलेक्टर की ओर से उन्हें कई बार अभद्र प्रपोजल भी भेजे गए. साथ ही उन्होंने कई संगीन आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम ने पूर्व सेलेक्टर मंजुरुल इस्लाम पर गंभीर आरोप लगाए. (फोटो-PTI)

बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम (Jahanara Alam) ने महिला टीम के पूर्व सेलेक्टर और क्रिकेटर मंजुरुल इस्लाम (Manjurul Islam) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन दिनों मेंटल हेल्थ के कारण ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं तेज गेंदबाज ने इस मामले में टीम मैनेजमेंट को भी इसमें दोषी बताया है. उनके अनुसार, टीम मैनेजमेंट की ओर से उन्हें मंजुरुल को लेकर 2022 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अभद्र प्रपोजल भेजे गए थे. जब उन्होंने इन प्रपोजल्स को रिजेक्ट कर दिया तो उन्हें तंग किया जाने लगा. अभी हाल ही में जहांआरा ने बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना जोती (Nigar Sultana Joty) पर भी जूनियर्स के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जहांआरा ने वीडियो में क्या बताया?

बांग्लादेशी पत्रकार रियासत अजीम के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में जहांआरा ने ये खुलासे किए. उन्होंने कहा,

मुझे कई बार अभद्र प्रपोजल भेजे गए, सिर्फ एक बार नहीं. जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो कई चीजें कह नहीं पाते. जब आपकी रोजी-रोटी उसी से जुड़ी हो, तब आवाज उठाना मुश्किल होता है.

Advertisement

जहांआरा ने मर्हूम तौहीद महमूद पर भी ऐसे ही अभद्र प्रपोजल भेजने के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि उन्होंने BCB के CEO नजमुद्दीन चौधरी और महिला समिति की प्रमुख नादेल चौधरी को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा,

2021 में तौहीद भाई ने बाबू भाई (सरफराज बाबू) के जरिए मुझसे संपर्क किया. मुझे कहा गया, ‘तौहीद सर का ध्यान रखना.’ मैंने कहा, ‘वो इंचार्ज हैं, मैं क्या देखभाल करूं?’ मैंने जानबूझकर अनजान बनने की कोशिश की ताकि वे समझ जाएं कि मैं ऐसे प्रपोजल नहीं मानूंगी. इसके बाद मंजु भाई (मंजुरुल इस्लाम) ने मेरे साथ बदसलूकी शुरू कर दी.

जबरदस्ती नजदीकी बढ़ाने का भी आरोप

जहांआरा के मुताबिक, 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम ने फिर से उन्हें परेशान किया. वह इस बार मामला बीसीबी तक ले गईं, लेकिन वहां भी उन्हें सिर्फ टेंपररी सॉल्यूशन की बात कहकर टाल दिया गया. जहांआरा ने साथ ही खुलासा किया कि टीम की प्लेयर्स के साथ मंजुरुल की जबरदस्ती नजदीकी बढ़ाने की आदत बन चुकी थी. उन्होंने बताया,

Advertisement

प्री-कैंप के दौरान मैं बॉलिंग कर रही थी. वह आए और मेरे कंधे पर हाथ रख दिया. वह अक्सर प्लेयर्स को अपनी तरफ खींचते. गले लगाते और कान के पास आकर बातें करते थे. हम उनसे दूर रहते थे. मैच के बाद हैंडशेक भी दूर से करते थे ताकि वो पास न आएं.

ये भी पढ़ें : 'वो रूम में बुलाकर थप्पड़ मारती है', बांग्लादेश क्रिकेट कप्तान निगार सुल्ताना पर गंभीर आरोप

पीरियड्स पर क्या पूछा था?

जहांआरा ने बताया कि मंजुरुल इस्लाम ने उनसे उनके पीरियड्स साइकिल के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने कहा,

एक बार वो मेरे पास आए. हाथ पकड़कर बोले, ‘कितने दिन हो गए तुम्हारे पीरियड्स को?’ मैंने बताया तो उन्होंने कहा, ‘पांच दिन? कल खत्म होना चाहिए था. खत्म हो जाए तो बताना, मुझे अपनी तरफ भी देखना है.’ मैं बस चुप रही और कहा, भाई, समझ नहीं पाई.' प्लेयर्स के पीरियड साइकिल की जानकारी फिजियो के पास रहती है. लेकिन, सेलेक्टर्स को इसकी जानकारी रखने की कोई जरूरत नहीं थी.

आरोपों को मंजुरुल ने बताया बेबुनियाद

मंजुरुल इस्लाम से जब इन आरोपों के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने सीधा नकार दिया. उन्होंने इन सारे आरोपों झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा,

मैं क्या कहूं, सिवाय इसके कि ये बेबुनियाद हैं. आप बाकी प्लेयर्स से पूछ सकते हैं कि मैं कैसा इंसान हूं. 

वहीं, बाबू नाम के बीसीबी अफसर ने कहा कि जहांआरा एक मर्हूम इंसान का नाम इसमें ला रही हैं. उन्होंने यह कहानी खुद गढ़ी है.

बोर्ड ने लिया संज्ञान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वे जल्द इस मामले की जांच पर फैसला लेंगे. BCB के उपाध्यक्ष शखावत हुसैन ने कहा,

आरोप बहुत गंभीर हैं, हमें बैठकर तय करना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएं. 

BCB ने इससे पहले, जहांआरा की ओर से निगार सुल्ताना पर लगाए सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. लेकिन, ये मामला बहुत गंभीर है. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि BCB और ICC इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement