The Lallantop

विराट को आउट किया तो... शाकिब ने मैच से पहले इंडिया और कोहली पर क्या कहा?

Virat Kohli को पांच बार आउट कर चुके हैं शाकिब अल हसन.

Advertisement
post-main-image
विराट के लिए ये बांग्लादेशी बड़ा ख़तरा है! (फ़ोटो - एपी)

इंडियन क्रिकेट टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने लगातार तीन मैच जीते हैं. सारे प्लेयर्स ने अपना-अपना योगदान दिया है. कैप्टन रोहित ने दो शानदार पारियां खेल टीम को सामने से लीड किया है. अब चौथे मैच में भारत का मुक़ाबला बांग्लादेश से होना है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को एक बोलर से बचकर रहना होगा. इस प्लेयर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को पांच बार आउट किया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात हो रही है बांग्लादेशी कैप्टन शाकिब-अल-हसन की. भारत से मुक़ाबले से पहले शाकिब ने विराट की तारीफ़ की है. शाकिब ने कहा कि विराट को छह बार आउट करने में वो लकी रहे हैं. बता दें कि शाकिब ने विराट को वनडे में पांच बार आउट किया है.

ये भी पढ़ें - शाकिब अल हसन ने फैन को क्यों पीट दिया?

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाकिब ने कहा,

‘वो एक स्पेशल बैट्समैन हैं. शायद मॉडर्न एरा के सबसे शानदार बल्लेबाज़. मैंने उन्हें पांच बार आउट किया है. मैं शायद लकी रहा हूं. उन्हें एक बार और आउट कर बहुत खुशी मिलेगी.’

इसी बातचीत में कोहली ने भी शाकिब की तारीफ़ की. कहा, शाकिब ख़तरनाक बॉलर हैं और उनमें दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ों को परेशान करने की क़ाबिलियत है. विराट बोले,

Advertisement

‘इतने सालों में, मैंने कई बार उनके खिलाफ़ खेला है. उनका कंट्रोल शानदार है. वो बहुत अनुभवी बॉलर हैं. वो नई बॉल से अच्छी बॉलिंग करते हैं. वो जानते हैं बल्लेबाज़ों को कैसे चकमा देना है, कैसे कम रन्स देने हैं. ऐसे बॉलर्स के सामने आपको अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो ये बॉलर्स आप पर बहुत सारा प्रेशर डालते हैं. और आपको जल्दी आउट भी कर सकते हैं.’

शाकिब-अल-हसन को बांग्लादेश के पिछले मैच में इंजरी हो गई थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ उस मैच में चोट लगने के बाद शाकिब नेट्स में लौट आए हैं. इससे बांग्लादेशी टीम को एक बड़ा बूस्ट मिला है. वहीं कोहली की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो पचासे जड़े हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित शर्मा, विराट कोहली में क्या फर्क बता रिकी पॉन्टिंग ने फ़ैन्स में झगड़ा लगाया

Advertisement