The Lallantop

पीवी सिंधु ने महज़ आधे घंटे में जीता टोक्यो ओलंपिक्स का अपना पहला मैच!

पिछली बार की सिल्वर मेडलिस्ट हैं सिंधु.

Advertisement
post-main-image
टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीत दूसरे राउंड में पहुंची PV Sindhu (फोटो- PTI)
रविवार 25 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक्स से भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई. इंडियन बैडमिंटन स्टार और सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सिंगल्स में अपना पहला मैच जीत लिया है. सिंधु ने इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. सिंधु को यह मैच जीतने में आधे घंटे से भी कम का समय लगा. J ग्रुप के हुए इस पहले मैच में सिंधु ने थोड़ी ढीली शुरुआत की और शुरू के दो पॉइंट गवा दिए. लेकिन उसके बाद जो उन्होंने वापसी की, वह देखने लायक थी. पहले गेम में एक समय ऐसा भी आया, जब नंबर 6 की खिलाड़ी ने 13 लगातार पॉइंट्स जीते और मैच में बहुत बड़ी लीड हासिल कर ली. स्कोर जब 19-5 हुआ तो सिंधु ने दो और पॉइंट गवाए लेकिन तुरंत ही वापसी करते हुए पहले गेम को लगभग 13 मिनट में खत्म कर दिया. दूसरे गेम में तो सिंधु शुरू से ही फॉर्म में नजर आईं. देखते ही देखते मैच को 11-4 से लीड करने लगीं. उसके बाद सिंधु ने कुछ ऐसी गलतियां भी कीं, जो उनसे अमूमन देखने को नहीं मिलतीं. सिंधु ने बैकहैंड के चलते तीन मैच पॉइंट भी गंवाए लेकिन उससे मैच के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा. सिंधु ने इस सेट को भी लगभग 15 मिनट में खत्म कर आधे घंटे से भी कम समय में अपना पहला राउंड जीत लिया. ओलंपिक की विजयी शुरुआत के बाद 26 वर्षीय पीवी सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ गया होगा. लेकिन उन्हें पता है कि किसी भी स्टेज पर आकर ढीला नहीं पड़ा जा सकता. सिंधु का पिछले ओलंपिक में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था जिसमे उन्हें फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मरीन से हारकर सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था. सिंधु चाहेंगी कि इस बार वे अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर परफॉर्म करें और देश के लिए गोल्ड जीत कर लाएं. पीवी सिंधु का अगला मुक़ाबला होंग कोंग की चेंग नैन यी से होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement