The Lallantop

RCB के खिलाफ ऐसे सेलिब्रेशन का दुख है!

लखनऊ के बोलर आवेश खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके लिए हमेशा माहौल बना रहता है. लेकिन हेलमेट फेंकने वाला इंसिडेंट थोड़ा ज़्यादा था.

Advertisement
post-main-image
आवेश खान को आरसीबी के खिलाफ किए गए सेलिब्रेशन का दुख है!

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) के बीच हुए मैच भूलना मुश्किल है. पहले एनकाउंटर में LSG की जीत और दूसरे में RCB की. दोनों ही मैच में खूब अग्रेशन दिखा. 1 मई को खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली- नवीन-उल-ह़क और गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए थे. और पहला मैच जीतने के बाद LSG के आवेश खान ने हेलमेट ज़मीन पर पटक-कर सेलिब्रेट किया था. 

Advertisement

अब उन्होंने अपने इसी सेलिब्रेशन पर बात की है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए वे बोले, 

‘ये सोशल मीडिया पर मेरे लिए माहौल बना रहता है. और हेलमेट इंसिडेंट थोड़ा ज्यादा हो गया था. मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था. ये मोमेंट की गर्मा-गर्मी में हो गया. मुझे अब बुरा लगता है कि यार ये सब चीज़ नहीं करनी थी.’ 

Advertisement

इस इंसिडेंट के साथ आवेश ने अपने क्रिकेटिंग फ्यूचर पर भी बात की. उन्होंने माना कि IPL 2023 उनके लिए इतना अच्छा नहीं गुजरा लेकिन इसके बावजूद वो उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए उनको मौका देंगे. इस पर वे बोले,

‘अगर आप इस सीज़न से पहले के मेरे दो IPL सीज़न की तुलना करोगे, तो वो वैसे गुज़रे जैसे मैं चाहता था. ये सीज़न मेरे स्टेंडर्ड के हिसाब से अच्छा नहीं गुज़रा. मैंने अपनी इकॉनमी रेट को कंट्रोल में रखा, जो कि 10 से कम की थी. मैंने चौथा, पांचवां और डेथ में महत्वपूर्ण ओवर्स डाले.’ 

इसके साथ आवेश ने बताया कि टीम कोच एंडी फ्लॉवर और बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल चोट के बाद की उनकी गेंदबाजी एफर्ट से खुश थे. इस बारे में बताते हुए आवेश बोले,  

Advertisement

‘मेरे हाथ में टांके लगे थे और फिर भी मैंने IPL के शुरुआती गेम्स में बोलिंग की. उन्होंने कहा कि उन्हें मेरा टीम को सबसे ऊपर रखने वाला एटीट्यूड पसंद हैं.  मैंने दर्द के लिए दवाई ली और हाथ में एक इंजेक्शन लगवाया और मैच के बाद सबने मेरी तारीफ की.’ 

IPL 2023 में आवेश की बोलिंग के बारे में बताएं तो उन्होंने नौ मैच में 9.75 की इकॉनमी से रन देते हुए आठ विकेट निकाले थे.

 

वीडियो: विराट की नेट वर्थ देखकर अच्छे-अच्छे दंग रह जाएंगे!

Advertisement