भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 30 अक्टूबर, 2025 हमेशा के लिए अमर हो गया. वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. 339 रन के पहाड़ जैसे टारगेट को भारतीय महिला टीम ने 9 गेंद रहते 5 विकेट के नुकसान पर चेज कर दिया. इस चेज में शुरू से अंत तक क्रीज पर टिकी रहने वाली जेमिमा रोड्र्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की मुरीद भारत में तो सब है ही, ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी उनकी इस इनिंग से मंत्रमुग्ध है. इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा.
‘इनिंग्स ऑफ द लाइफटाइम’, जेमिमा की ऐतिहासिक पारी की मुरीद हुई ऑस्ट्रेलियन मीडिया
वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. इस दौरान भारतीय टीम की नंबर 3 बैटर Jemimah Rodrigues ने 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उनकी इस पारी की मुरीद ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी हो गई है.


जेमिमा की इस इनिंग ने न सिर्फ देश में लड़कियों को इंस्पायर किया, बल्कि पूरी दुनिया की फीमेल एथलीट्स के लिए ये एक प्रेरणादायक इनिंग थी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम में बहुत टैलेंट है. लेकिन, जब सामने 7 बार की चैंपियन टीम हो. वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टारगेट हो. इस वर्ल्ड कप की वो टीम हो, जो बिना किसी मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची हो. यहां तक कि वर्ल्ड कप में अपने पिछले 15 मुकाबले जीती हो, उसके सामने ये जीत दर्ज करना खुद में बहुत खास है. हालांकि, भारत में जहां इस जीत का जबरदस्त जश्न मन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये हार पचाना आसान नहीं है.
ऑस्ट्रेलियन टीम के फील्डिंग स्टैंडर्ड को देखते हुए उनके कैच ड्रॉप, जिसने जेमिमा को जीवनदान दिए. वो ऑस्ट्रेलियन मीडिया के गले नहीं उतर पा रही है. दरअसल, जेमिमा को दो बहुत आसान कैचों पर जीवनदान मिले. पहली बार खुद कप्तान एलीसा हीली ने उनका कैच 82 रन के स्कोर पर छोड़ दिया. वहीं, दूसरी बार 106 के स्कोर पर तहलिया मैक्ग्रा ने मिडऑन पर उन्हें ड्रॉप कर दिया. जेमिमा ने इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया और नाबाद 127 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसी हीली खुद अपनी टीम के इस फील्डिंग एफर्ट से बहुत निराश थीं. उन्होंने खुद इस ‘अन-ऑस्ट्रेलियन’ करार कर दिया. साथ ही ये स्वीकार भी किया कि उन्होंने खुद को ही इस मैच में निराश किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भी इसे लेकर काफी हार्श रिएक्शंस दिए हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने जहां इसे ‘स्लॉपी डिस्प्ले’ कहा, चैनल 9 ने इसे ‘ब्लंडर’ और द ऑस्ट्रेलियन ने इसे ‘वर्ल्ड कप गंवाने वाला शॉट’ तक कह दिया.
ये भी पढ़ें : जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी, जो ऐतिहासिक रन चेज में अंत तक डटी रहीं, कभी रात-रातभर रोती थीं
हालांकि, भले ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अपनी टीम की आलोचना की. उन्होंने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत का भी श्रेय दिया है. टीम इंडिया ने 339 रन के टारगेट को चेज करते हुए अपने दोनों ओपनर्स के विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बैटिंग की बदौलत 9 बॉल रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. द ऑस्ट्रेलियन ने टीम इंडिया के इस परफॉर्मेंस को ‘स्टनर’ कहा, जबकि एबीसी न्यूज ने इसे ‘मिरेकल सेमीफाइनल रन चेज’ करार कर दिया. वहीं, द रोअर ने इसे ‘एपिक’ कहा है.
फॉक्स क्रिकेट ने एक्स पर पोस्ट किया,
इनिंग्स ऑफ ए लाइफटाइम. गुड मॉर्निंग ऑस्ट्रेलिया. दुर्भाग्यवश, पिछली रात वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ट्रॉफी को बचाने का हमारा अभियान खत्म हो गया. टीम इंडिया ने ऐतिहासिक रन चेज कर दिया. मैच में एक ‘मैसिव’ मोमेंट ने हमें पूरा गेम कोस्ट कर दिया.
ऑस्ट्रेलियन मीडिया में हेडलाइंस को देखकर ये अंदाजा लग जाएगा उन्हें अपनी महिला टीम से कितनी उम्मीदें हैं. यही कारण है कि टीम इंडिया की जीत इतनी खास है.
ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हेडलाइंस, जो भारतीय टीम की इस जीत के बाद लिखी गई.
‘अन-ऑस्ट्रेलियन’: स्लॉपी प्रदर्शन, रिकॉर्ड चेज ने हीली की टमी को वर्ल्ड कप में भेजा घर – सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड
'हमने खुद को निराश किया': ऑसीज वर्ल्ड कप से बाहर लिचफील्ड के शतक के बावजूद भारत ने ऐतिहासिक रन चेज कर लिया - द रोअर
‘खुद को निराश किया’: ऑसीज ने वर्ल्ड कप शॉट को गंवा दिया, भारतीय टीम ने स्टनर रन चेज किया- द ऑस्ट्रेलियनब्लंडर कप्तान को सताएगी क्योंकि ऑसीज अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं - चैनल नाइन
ऑस्ट्रेलिया वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर इंडिया ने सेमीफाइनल में मिरेकल रन चेज कर लिया - एबीसी न्यूज
अब टीम इंडिया को 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई में ही फाइनल मुकाबला खेलना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच के बाद से टीम इंडिया काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था.
वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?













.webp)
.webp)











