The Lallantop

रोहित ने शुभमन गिल को ही 'रिप्लेस' कर दिया, रिटायरमेंट मांगने वालों को करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले Rohit Sharma तीसरे स्थान पर थे. रोहित को इस सीरीज के बाद 36 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा मिला. वह 781 रेटिंग पॉइंट तक पहुंच गए. उन्होंने Shubman Gill को रिप्लेस किया.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले तक टीम इंडिया के कप्तान थे. (Photo-PTI)

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर वनडे कप्तान रिप्लेस किया. सीरीज खत्म हो चुकी है और रोहित का बल्ला यहां ऐसा बोला कि उन्होंने वनडे रैंकिंग के टॉप स्थान पर बैठे शुभमन गिल को रिप्लेस कर दिया है. रोहित अब वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बैटर बन गए हैं. रोहित ने करियर में पहली बार यह कामयाबी हासिल की है. वह भी तब जब हर कोई उनके वनडे भविष्य पर सवाल उठा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित पहली बार बने नंबर 1

रोहित ने लगभग सात महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. रोहित की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मुकाबले में वह केवल 8 ही रन बना पाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. 38 साल के रोहित ने सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में यादगार शतक (नाबाद 121) लगाया. रोहित ने दिग्गज विराट कोहली (नाबाद 74) के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपने 33वीं वनडे शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और तीन छक्के जड़े. यह उनके करियर का 50वां शतक था.  इस सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 202 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें रैंकिंग में दो स्थान के छलांग के साथ टॉप पर पहुंचा दिया.

Advertisement
रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड 

रोहित को इस सीरीज के बाद 36 रेटिंग पॉइंट्स का फायदा मिला. वह 781 तक पहुंच गए. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थे.  हालांकि, अब अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और भारत के अपने साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल किया.  इससे पहले, रोहित केवल दूसरे नंबर तक ही पहुंच पाए थे. उन्होंने यह रैंकिंग 2019 वर्ल्ड कप के बाद 882 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हासिल की थी. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक लगाए थे. रोहित ने वनडे में नंबर वन बनने का मुकाम 38 साल 182 साल की उम्र में हासिल किया है. वह वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 

रोहित के अलावा केवल सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 38 साल से ज्यादा की उम्र में रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया. साल 2011 में सचिन तेंदुलकर 38 साल की उम्र में टेस्ट में नंबर वन बने थे. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से खेल जारी, कॉमनवेल्थ गेम्स में मिलेगी एंट्री, रिपोर्ट में दावा 

Advertisement
अक्षर पटेल को भी हुआ फायदा

नई रैंकिंग में रोहित के अलावा कुछ और भारतीय खिलाड़ी अपनी स्थिति को सुधारने करने में सफल रहे. अक्षर पटेल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चार स्थान के सुधार के साथ आठवें जबकि गेंदबाजों की सूची में छह स्थान के सुधार के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक 23 स्थान के सुधार के साथ वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम जो इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बाबर आजम 739 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचले इन रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं. उनको एक स्थान का फायदा हुआ है. मिचेल के इन रैंकिंग्स में 734 रेटिंग अंक हैं.

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की क्या है प्लानिंग, हारना बड़ी बात क्यों नहीं है?

Advertisement